12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसा बोर्ड में निकली कई पदों की प्रतिनियुक्ति भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान मदरसा बोर्ड में निकली प्रतिनियुक्ति भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 31, 2018

Rajasthan Madarsa Board Deputation Recruitment

मदरसा बोर्ड में निकली कई पदों की प्रतिनियुक्ति भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान मदरसा बोर्ड में निकली प्रतिनियुक्ति भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रतिनियुक्ति भर्ती 2018 यानी डेपुटेशन भर्ती में कई पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आवेदन मांगे गए हैं। मदरसा बोर्ड भर्ती को सूचना संख्या 02—2018—19 के तहत जारी किया गया है। इसमें कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

DMHFW में निकली हजारों पदों की सीधी भर्ती, 4 जून से करें आवेदन


पद, संख्या एवं वेतनमान—

पद का नाम— निजी सचिव
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 15600—39100 रुपए
ग्रेड पे— 6000 रुपए

पद का नाम— कनिष्ठ अभियंता
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4800 रुपए

पद का नाम— कनिष्ठ लेखाकार
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए

पद का नाम— कनिष्ठ विधि सहायक
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए

पद का नाम— निजी सहायक
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए

पद का नाम— वरिष्ठ सहायक
पदों की संख्या— 2
पे—बैंड— 5200—20200 रुपए
ग्रेड पे— 2800 रुपए

पद का नाम— कनिष्ठ सहायक
पदों की संख्या— 9
पे—बैंड— 5200—20200 रुपए
ग्रेड पे— 2400 रुपए

RPSC Protection Officer Recruitment Syllabus जारी, यहां से करें Download

— उक्त पदों हेतु समान पद पर कार्यरत एसीपी के तहत उच्च ग्रेड—पे में कार्यरत कार्मिक भी आवेदन कर सकते हैं।
— आवेदन के साथ विभागाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाण—पत्र संलग्न होने पर ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
— उपरोक्त पदों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
— आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
— आवेदन पत्र दिनांक 30 जून 2018 तक कार्यालय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिश: अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना है।

OIL Recruitment 2018 के तहत निकली भर्ती, 180000 रुपए मिलेगा वेतन, यहां से करें अप्लाई

आवेदन करने का पता—
राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर
राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन, डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, जयपुर