
मदरसा बोर्ड में निकली कई पदों की प्रतिनियुक्ति भर्ती, जल्द करें आवेदन
राजस्थान मदरसा बोर्ड में निकली प्रतिनियुक्ति भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रतिनियुक्ति भर्ती 2018 यानी डेपुटेशन भर्ती में कई पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आवेदन मांगे गए हैं। मदरसा बोर्ड भर्ती को सूचना संख्या 02—2018—19 के तहत जारी किया गया है। इसमें कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पद, संख्या एवं वेतनमान—
पद का नाम— निजी सचिव
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 15600—39100 रुपए
ग्रेड पे— 6000 रुपए
पद का नाम— कनिष्ठ अभियंता
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4800 रुपए
पद का नाम— कनिष्ठ लेखाकार
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए
पद का नाम— कनिष्ठ विधि सहायक
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए
पद का नाम— निजी सहायक
पदों की संख्या— 1
पे—बैंड— 9300—34800 रुपए
ग्रेड पे— 4200 रुपए
पद का नाम— वरिष्ठ सहायक
पदों की संख्या— 2
पे—बैंड— 5200—20200 रुपए
ग्रेड पे— 2800 रुपए
पद का नाम— कनिष्ठ सहायक
पदों की संख्या— 9
पे—बैंड— 5200—20200 रुपए
ग्रेड पे— 2400 रुपए
— उक्त पदों हेतु समान पद पर कार्यरत एसीपी के तहत उच्च ग्रेड—पे में कार्यरत कार्मिक भी आवेदन कर सकते हैं।
— आवेदन के साथ विभागाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाण—पत्र संलग्न होने पर ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
— उपरोक्त पदों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
— आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
— आवेदन पत्र दिनांक 30 जून 2018 तक कार्यालय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिश: अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना है।
आवेदन करने का पता—
राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर
राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन, डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, जयपुर
Published on:
31 May 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
