
Rajasthan Police Constable Exam Result 2019: राजस्थान हाईकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती 2019 के जिलेवार परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। याचिका में भर्ती विज्ञापन, परीक्षा एक ही होने का हवाला देते हुए जिलों अलग -अलग मेरिट तैयार करने पर सवाल उठाया गया है। कोर्ट ने भर्ती परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगाते हुए राज्य सरकार एवं अन्य से जवाब मांगा है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 को जहीर अहमद ने चुनौती दी है, जिसमें कहा है कि भर्ती परीक्षा जिलेवार मेरिट जारी करने की प्रक्रिया गलत है। इससे योग्य अभ्यर्थियों को चयन से बाहर किया जा रहा है।
याचिका में मांग
याचिका में मांग की गई है कि परीक्षा और विज्ञापन एक ही था ऐसे में पूरे राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी होनी चाहिए। न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगाते हुए 20 जनवरी तक सरकार सहित अन्य से जवाब मांगा है। कांस्टेबल भर्ती के लिए 17 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पांच हजार पांच सौ पदों के लिए परीक्षा नवंबर माह में आयोजित हुई थी।
याचिका में कहा कि दौसा जिले की कटऑफ 69.75 है, वहीं प्रतापगढ़ की कटऑफ 49.75 गई है। ऐसे में अलग जहां सीकर के अभ्यर्थियों के चयन में परेशानी हो रही है, वहीं प्रतापगढ़ में आसानी से कम अंकों में चयन हो गया है।
Published on:
09 Jan 2021 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
