10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज में 5000 पदों पर भर्ती की जरुरत, सरकार से मंजूरी का इंतजार

Rajasthan Roadways Recruitment 2019 : सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भर्तियों का पिटारा खोला जा चूका है। 4856 पदों पर भर्ती के लिए...

2 min read
Google source verification
Roadways bharti 2019

Rajasthan Roadways Bharti 2019

Rajasthan Roadways Recruitment 2019 : सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भर्तियों का पिटारा खोला जा चूका है। 4856 पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है। जिन भर्तियों को मंजूरी मिल गई है, उनकी आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। कांग्रेस सरकार आने के बाद उम्मीद लगाए बैठे राजस्थान रोडवेज की पहले ही बजट में झोली खाली रही। हर विभाग को कुछ न कुछ मिला है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन को तत्काल नई बसों की खरीद के साथ ही 5 हजार से ज्यादा खाली पड़े पदों पर भर्ती की इजाजत मिलने की उम्मीद थी।

रोडवेज में अभी स्वयं की करीब 3 हजार बसें संचालित हैं। ऐसे में करीब 2500 पदों पर तत्काल भर्ती की जरुरत है। यदि रोडवेज अपने बड़े को पूर्व की तरह 4500 बसों तक ले जाता है तो 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करनी होगी। अनुबंध पर ली जाने वाली बसों पर चालक बस मालिक का ही होता है।

ये प्रयास भी सफल नहीं हो सके
रोडवेज प्रशासन ने सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया लाभ देने सहित अन्य वित्तीय स्थिति को देखते हुए मुख्यालय के पास वैशाली नगर डिपो की जमीन को बेचने की योजना तैयार की थी। इसको लेकर जेडीए को जिम्मेदारी बेचने की सौंपी गई थी। जेडीए ने इसके नक़्शे आदि बनाकर बेचने को लेकर विज्ञापन भी जारी कराए। लेकिन जमीं नहीं बिक सकीय। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में यह प्रयास हुए थे। लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही रोडवेज की जमीन बेचने के बजाय अपने प्रयासों से ही रोडवेज को मजबूत करने के लिए कहा गया।

Rajasthan Roadways Bharti 2019
हजारों की संख्या में युवा रोडवेज कंडक्टर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। परिचालक भर्ती के लिए लाइसेंसधारी युवाओं को ही आवेदन का पात्र माना जाता है। लंबे समय से भर्ती नहीं होने के चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रोडवेज में चालक, परिचालक और आर्टिजन ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए विभाग को मंजूरी का इंतजार है। बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में 75 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।