30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार की भर्ती प्रक्रिया व नियुक्ति पर लगी रोक

राज्यपाल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार की भर्ती प्रक्रिया व नियुक्ति पर रोक लगा दी है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 10, 2018

Rajasthan University

राजस्थान यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार की भर्ती प्रक्रिया व नियुक्ति पर लगी रोक

राजस्थान विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव (डिप्टी रजिस्ट्रार) के 5 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया व जॉइनिंग पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने रोक लगा दी है। राज्यपाल की ओर से यह फैसला भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत के बाद लिया गया है। राज्यपाल ने कुलपति प्रो. आरके कोठारी से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर अपॉइंटमेंट लेटर जारी करने तक 19 बिंदुओं पर 21 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। यूनिवर्सिटी में हाल ही उप कुलसचिव पद पर राकेश राव, राजकुमार जैन, कुलदीप मिश्रा, अरविंद शर्मा व श्रुति शेखावत का चयन किया गया है।


राजभवन द्वारा मामले की रिपोर्ट से लेकर जांच पूरी होने तक रहेगी रोक
राज्यपाल की ओर से कुलपति को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से स्थगित किया जाए। इस प्रकरण में यदि कोई नियुक्ति आदेश जारी कर भी दिए हैं तो किसी को भी कार्यग्रहण नहीं कराया जाए। राजभवन द्वारा मामले की रिपोर्ट लेकर जांच पूरी होने तक यह रोक रहेगी।

HIMSR में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन


राज्यपाल पहले भी लगा चुके हैं रोक
गौरतलब है कि राज्यपाल इससे पहले भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती के दौरान फिजिक्स और केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनितों की ज्वाइनिंग पर रोक लगा चुके हैं। वहीं, हाई कोर्ट की ओर से एबीएसटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर ज्वाइनिंग देने पर रोक लगाई हुई है। अब राज्यपाल ने नॉनटीचिंग के डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर रोक लगा दी है।

इन वजहों से लगी रोक
— एक अभ्यर्थी पर फर्जी पे स्लिप देने के मामले की वजह से बढ़ा विवाद।
— कटऑफ से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया। इसके बद सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया।
— भ्रष्टाचार में आरोपी अभ्यर्थी का चयन।
— इसके बाद अनियमितताओं की शिकायत के बाद राज्यपाल ने फैसला लिया।