
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान में निकली सैंकड़ों पदों की भर्ती
राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक और शानदार मौका आया है।
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, तिलक मार्ग, स्वास्थ्य भवन, जयपुर में ECG Technician के सैंकड़ों पदों की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती अनुसूचित और गैर अनुसूचित दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए कुल मिलाकर ईसीजी टेक्निशियन के 362 पदों की भर्ती की जा रही है। इनमें से 328 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 34 पद अनुसूचित क्षेत्रों से भरे जा रहे हैं। इसके भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 1 अगस्त 2018 से भरे जा रहे हैं। इस भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं—
भर्ती करने वाला विभाग—
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, तिलक मार्ग, स्वास्थ्य भवन, जयपुर
पद का नाम—
ईसीजी टेक्निशियन
पदों की कुल संख्या—
कुल 362 पद (328 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 34 पद अनुसूचित क्षेत्र)
आवेदन शुरू होने की तिथि—
1 अगस्त 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि—
31 अगस्त 2018 रात्रि 12 बजे तक
— उपरोक्त पदों में नियमानुसार आरक्षण देय होगा।
— इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1.1.2019 को आधार मानकर की जाएगी।
— आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
— आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
— इस भर्ती में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।
— आवेदन पत्र आॅनलाइन अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद एडिटिंग नहीं की जा सकेगी।
— उम्मीदवार अपनी पात्रता जांच कर ही आवेदन करें।
— अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं।
— इस भर्ती में निकाले गए पदों में कमी, वृद्धि या विज्ञाप्ति को निरस्त किए जाने हेतु विभाग स्वतंत्र है।
Published on:
27 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
