14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

RBI Security Guard Admit Card Exam 2021: सिक्योरिटी गार्ड के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी एडमिट कार्ड 20 मार्च तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 09, 2021

rbi jobs 2021

RBI MPC Meet: Reserve Bank did not change Repo rates, know many more

RBI Security Guard Recruitment 2021 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर निकाली गई 241 वैकेंसी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी www.rbi.org.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 20 मार्च तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Click here for download admit card

लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे। 80 मिनट की परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल लेटर 20 मार्च, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए 22 जनवरी, 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर 22 जनवरी से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2021 थी। इस भर्ती के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के 241 रिक्त पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

चयन
उम्मीदवार की सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाई करना होगा। इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी।

ये होगा वेतनमान - 10940-380 (4)-12460- 440(3) -13780-520(3)-15340-690 (2)-16720- 860(4) – 20160 – 1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) एवं अन्य भत्ते

कुल 241 में से 32 सीटें एससी, 33 एसटी और 45 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। ईडबल्यूएस के लिए 18 सीटें हैं। 113 सीटें अनारक्षित हैं।

How to download admit card

कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में रिक्रूटमेंट रिलेटेड अनाउंसमेंट्स पर क्लिक करें। अब संबंधित रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।