scriptJobs 2018: महाराष्ट्र सरकार ने निकालीं बंपर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू देना होगा, जल्द करें अप्लाई | Recruitment 2018: Junior Engineer PWD Jobs in Maharashtra | Patrika News
जॉब्स

Jobs 2018: महाराष्ट्र सरकार ने निकालीं बंपर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू देना होगा, जल्द करें अप्लाई

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए कोई एग्जाम नहीं देना होगा, बल्कि सिर्फ एक इंटरव्यू देकर आप ये सरकारी नौकरी पा सकते हैं…

May 11, 2018 / 04:11 pm

dilip chaturvedi

juinor engineer jobs

juinor engineer jobs

इन दिनों सरकारी नौकरियों की बाढ़-सी आई हुई है। राज्य सरकारें आए दिन बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर रही हैं। किसी राज्य में पुलिस की भर्ती की जा हरी है, तो कहीं टीचर्स की, तो कहीं बिजली विभाग व बैकों में भर्ती का दौर जारी है। यहां हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पब्लिक वक्र्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) की। बता दें इस विभाग ने जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके सुनहरा मौका हो सकता है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए कोई एग्जाम नहीं देना होगा, बल्कि सिर्फ एक इंटरव्यू देकर आप ये सरकारी नौकरी पा सकते हैं। यदि आप इस पद के लिए खुद को योग्य पाते हैं, तो तुरंत विभाग की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें और आवेदन करें। पदों की कुल संख्या कितनी है? पे-स्केल क्या है? योग्यता क्या मांगी गई है? आयु सीमा क्या है? आवेदन की फीस क्या है? आवेदन करने की लास्ट क्या है? यहां जानिए इन सब सवालों के जवाब…


पद: जूनियर इंजीनियर

पदों की संख्या: 263

पे-स्केल: इंटरव्यू के बाद जिन कंडीडेट का सलेक्शन किया जाएगा, उन्हें बतौर वेतनमान 9,300 से 34,800 रुपए पे-स्केल दी जाएगी। वहीं इस पद के लिए ग्रेड पे 4,300 रुपए तय की गई है।

क्वालिफिकेशन…
इस पद के लिए वही कंडीडेट अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है।

आयु सीमा…
न्यूनतम 18 साल व अधिकतम 38 साल के कंडीडेट को आवेदन की पात्रता है।

आवेदन फीस…
इन पदों पर में सामान्य श्रेणी से आवेदन करने वाले कंडीडे्स को 450 रुपए फीस भरनी होगी, जबकि आरक्षित श्रेणी के कंडीडेट्स को 250 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन की लास्ट डेट…
31 मई 2018

ऐसे करें अप्लाई…

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mahapwd.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया…
जो कंडीडेट्स विभाग की ओर से मांगी कई योग्यता व आयु सीमा में खरे उतरेंगे, उन्हें फोन द्वारा इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा, क्योंकि उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Home / Education News / Jobs / Jobs 2018: महाराष्ट्र सरकार ने निकालीं बंपर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू देना होगा, जल्द करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो