script

Excise Constable : 583 पद के लिए निकली भर्ती, 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

locationभोपालPublished: Jun 10, 2023 12:58:41 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक्साइज कॉन्सटेबल पद के लिए बंपर भर्ती निकाली है, जिसमें 10 वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैंं।

Excise Constable : 583 पद के लिए निकली भर्ती, 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

Excise Constable : 583 पद के लिए निकली भर्ती, 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

10 वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है, उन्हें Excise Department में एक्साइज constable पद पर नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है, इसके लिए उन्हें 30 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस नौकरी के लिए कैंडिडेटृस को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट आदि प्रक्रिया से गुजरना होगा, इनमें सफल होने के बाद ही वे इस नौकरी को पा सकेंगे।

झारखंड एक्साइज कॉन्सटेबल पद के लिए निकली भर्ती में उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही आरक्षण वालों को उम्र में छूट रहेगी।

जेएसएससी से जुड़ी खास बातें
.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून।
.कुल पदों की संख्या 583।
.फीस और फोटो, सिग्नेचर अपलोड करने की लास्ट डेट 2 जुलाई।
.आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई।
.किसी प्रकार की गलती होने पर उसमें सुधार 6 से 8 जुलाई के बीच किया जा सकेगा।
.आवेदकों को फीस के रूप में 100 रुपए अनारक्षित वर्ग के लिए भरने होंगे, वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 50 रुपए फीस भरनी पड़ेगी।

यहां क्लिक कर सीधे करें ऑनलाइन आवेदन- https://www.jssc.nic.in/

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले से तैयार होना पड़ेगा, अक्सर कुछ युवा छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, इस कारण वे कई बार योग्य होने के बावजूद भी सरकारी नौकरी हासिल करने से चूक जाते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे कि किस प्रकार आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

 

सरकारी विभागों की भर्ती पर रखें नजर
हम सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो हमें हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि कौन-कौन से विभाग में कौन-कौन से पद के लिए भर्ती निकल रही है, इसके लिए आप सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न विभागों की वेबसाइट चेक कर सकते हैं। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप कौन सी नौकरी चाहते हैं उस भर्ती का विशेष ध्यान रखें।

 

आत्मविश्वास बनाएं रखें
आप चाहे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे हंै, आपको हमेशा अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा, क्योंकि यही व्यक्ति की सबसे बड़ी शक्ति होती है, अगर किसी व्यक्ति को अपने आप पर ही आत्मविश्वास नहीं है तो वह फिर आगे कुछ नहीं कर पाता है, इसलिए खुद पर भरोसा करते हुए हमेशा आगे बढऩे का प्रयास करें।

 

अभ्यास करते रहें
आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपको लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए, आप शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं तो कौन सा विषय आपका फेवरेट है, उसी के अनुसार आप तैयारी करें, उसे पढ़ते रहें, इसी के साथ आप जनरल नॉलेज भी बढ़ाएं, इसके लिए आप टीवी पर न्यूज सुने, अखबार पढ़ें, ताकि जब भी आपका इंटरव्यूह हो तो आपसे किसी भी विषय के बारे में कुछ भी पूछा जाए तो आप अच्छे से जवाब दे सकें।

 

एमपीपीएससी और पीएससी की एग्जाम दें
सरकारी विभाग में नौकरी करने के लिए आप एमपीपीएसी और यूपीएससी की एग्जाम देते रहें, कई युवाओं को एक बार में सफलता मिल जाती है, तो कई को दो तीन बार में सफलता मिलती है, इसलिए आप एक बार सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर अच्छे से तैयारी कर फिर एग्जाम दें। इसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता है, देश में राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर यह एग्जाम होती है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो