
REET 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने REET 2021 के आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार के आज से प्रक्रिया शुरू। उम्मीदवार REET 2021 के आवेदन फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट - reetbser21.com पर जाकर बदलाव कर सकते हैं। REET पंजीकरण फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 है। यह हेल्पलाइन 25 फरवरी 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को निशुल्क संशोधन का एक अवसर प्रदान किया गया है।
बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन में ऑनलाइन करेक्शन के लिए लॉगिन करना होगा। आवेदन में संशोधन के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र क्रमांक, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा स्तर तथा मोबाइल नंबर देना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।
ऑफलाइन होगा संशोधन
अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक और परीक्षा स्तर में ऑनलाइन बदलाव की अनुमति नहीं है। यह संशोधन ऑफलाइन करने हेतु प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रारूप जो रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है, के साथ रीट 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन संबंधित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 5 मार्च 2021 तक डाक द्वारा या व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षका पात्रता परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों ही पेपर के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे. परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा।
पात्रता नंबरों में दी गई है छूट
रीट में कई वर्गों को पात्रता नंबरों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक, रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी नंबरों की छूट दी जाएगी।
Published on:
22 Feb 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
