26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RITES लिमिटेड में Deputy General Manager और Manager के रिक्त पदों पर भर्ती, 50,000 सैलरी, करें आवेदन

RITES लिमिटेड ने Deputy General Manager और Manager के रिक्त 12 पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 22, 2017

rites manager

RITES लिमिटेड ने Deputy General Manager और Manager के रिक्त 12 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आरआईटीएस के आधिकारिक साइट के माध्यम से 13 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईईएसएल भर्ती 2017, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने 138 रिक्त पदाें पर वैकेंसी निकाली, करें अावेदन


RITES लिमिटेड में रिक्ति पदों का विवरणः
कुल पद - 12 पद


पद का नाम:
डिप्टी जनरल मैनेजर
वेतनमानः 29,100—54,500/-

मैनेजर
वेतनमानः 24,900—50,500/-

आयुसीमाः 40 से 50 साल

एयर इंडिया भर्ती 2017, एयर इंडिया ने ट्रेनी पायलट के 217 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन

राइट्स लिमिटेड में डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर के रिक्त पदों के लिए पात्रता मानदंडः
उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में इंजिनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Rites recruitment 2017 में चयन प्रक्रियाः
-आवेदन पत्र के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
-उम्मीदवार इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं।
-चयन के समय अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी को लेकर जाएं।

एनएचएम भर्ती 2017, क्वालिटी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट एपिडियोलोजिस्ट सहित अन्य 09 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

RITES आवेदन प्रक्रिया:
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट के होमेपज पर ‘करियर’ सेक्शन के तहत ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
-खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
-रजिस्ट्रेशन होने पर लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त होगा। अब लॉगइन और पासवर्ड की मदद से ‘एप्लिकेशन लॉगइन’ लिंक पर जाएं।
-इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
-इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों की जांच के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सब्मिट करते ही सिस्टम द्वारा जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर को नोट कर लें।
-इस ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति जिसमें पंजीयन संख्या हो, उसका प्रिंटआउट निकालें, साइन करें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।

एसएससी भर्ती 2017, स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के नॉर्थ वेस्टर्न रीजन ने विभिन्न तरह के 66 पदों पर रिक्तियां निकाली

प्रिंटआउट के साथ इन दस्तावेजों को भेजें:
-रंगीन पासपोर्ट आकार की दो फोटो
-जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
-एकेडमिक और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट (दसवीं से पीजी तक का )
-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि)
-पैन कार्ड
-अनुभव प्रमाण पत्र
-दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
यहां भेजें प्रिंटआउट : असिस्टेंट मैनेजर(पी)/रेक्ट., राइट्स लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर-01, सेक्टर-29, गुड़गांव-122001

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0124 - 2818178/ 2818163 (शाम 05: 00 बजे तक)

एसएससी भर्ती 2017, कर्मचारी चयन आयोग, पूर्वी क्षेत्र ने फील्ड अटेंडेंट, असिस्‍टेंट, लैबोरेट्ररी असिस्‍टेंट, फार्म असिस्‍टेंट सहित कई पदों पर भर्ती

rites limited में अावेदन की महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2017


RITES भर्ती 2017 नोटिफिकेशन ( Rites limited recruitment 2017):
RITES लिमिटेड में डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर के रिक्त 12 पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।