18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Roadways Recruitment 2017 : रोडवेज मेेंं परिचालक के 1000 पदों पर निकली भर्ती

Roadways Recruitment : हिमाचल रोडवेज  ने कंडक्टर (ट्रांसपोर्ट मल्टीपरपज असिस्टेंट) के एक हजार पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे

2 min read
Google source verification
roadways conductor jobs 2017, roadways conductor vacancy 2017

roadways conductor jobs 2017, roadways conductor vacancy 2017

Roadways conductor jobs : हिमाचल रोडवेज ट्रांसपोर्टेशन कार्पोरेशन ने कंडक्टर (ट्रांसपोर्ट मल्टीपरपज असिस्टेंट) के एक हजार पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट की उम्र 01-06-2017 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है। आवेदन शुल्क 100 देय है जो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जायेंगे। जिसके लिए वेतनमान 5500 रूपए मासिक दिया जाएगा और कमीशन के तौर पर राज्य के अंदर नौकरी करने वाले को टिकट बिक्री का 1/2% दिया जायेगा और एक राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी के लिए टिकट बिक्री का 1 प्रतिशत कमीशन दिया जायेगा। यह कमीशन 5500 रूपए के अतिरिक्त मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त, 2017
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना जरूरी। अभ्यर्थी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
चयन : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की जानकारी वेबसाइट से देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें http://www.hrtc.apply-online.co.in/TMPA.pdf

अभ्यर्थी को कॉल लेटर से सम्बंधित कोई भी पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा, सभी आवेदक अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें
इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अनिवार्य रूप से परिचालक लाइसेंस का होना आवश्यक हैं। conductor License Process में आपको प्राथमिक चिकित्सा सेवा (सेंट जॉन एम्बुलेंस ) का प्रमाण पत्र लेना होगा। जिसके बाद परिवहन कार्यालय में चालक लाइसेंस की भांति ही कागजात के साथ शुल्क की रसीद कटेगी। 10 या 15 दिन में पुलिस सत्यापन के बाद आपको परिचालक लाइसेंस मिल जायेगा।

परिचालक पर कार्यवाही और भर्ती सम्बन्धी सभी नियम विभागीय भर्ती नियमों के अधीन होंगे। परिचालक भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा की तिथि आवेदन प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद ही जारी होगी। योग्य उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।