17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI  कर रहा है वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए कैबिन क्रू की भर्ती

एयर इंडिया ने 61 कैबिन क्रू पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 27, 2014

Air India

Air India

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने 61 कैबिन क्रू पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की है। इसमें 31 पद पुरूषों के लिए और 30 पद महिलाओं के लिए
हैं।

आयु सीमा

20 से 30 वर्ष

शैक्षिक योग्यता

मान्यता
प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ ही बतौर कैबिन क्रू दो साल का फ्लाइंग
एक्सपीरिएंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास वैध इसईपी बुक होना भी
जरूरी है।


चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार से ही
होगा।

ऎसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए अभ्यथियों को 4 व 5 जनवरी
2015 को सुबह 9.30 बजे से 3.30 बजे के बीच वॉक इन इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। इस
दौरान उसके पास पूरी तरह भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए। यह फॉर्म एयर इंडिया
की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा फॉर्म पर पार्सपोर्ट साइज फोटो चिपकाना जरूरी
है और साथ ही जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए एग्जिक्यूटिव
डायरेक्टर (एनआर) ऑफिस कॉम्प्लेक्स, एयर इंडिया लिमिटेड, नॉर्थन रीजन, आईजीआई
एयरपोर्ट, टर्मिनल 1, ओल्ड लुफ्थांसा हैंगर के करीब, जेऎएल रोड, नई दिल्ली - 110037
पर पहुंचना है।

ये भी पढ़ें

image