
Air India
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने 61 कैबिन क्रू पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की है। इसमें 31 पद पुरूषों के लिए और 30 पद महिलाओं के लिए
हैं।
आयु सीमा
20 से 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
मान्यता
प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ ही बतौर कैबिन क्रू दो साल का फ्लाइंग
एक्सपीरिएंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास वैध इसईपी बुक होना भी
जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार से ही
होगा।
ऎसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यथियों को 4 व 5 जनवरी
2015 को सुबह 9.30 बजे से 3.30 बजे के बीच वॉक इन इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। इस
दौरान उसके पास पूरी तरह भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए। यह फॉर्म एयर इंडिया
की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा फॉर्म पर पार्सपोर्ट साइज फोटो चिपकाना जरूरी
है और साथ ही जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए एग्जिक्यूटिव
डायरेक्टर (एनआर) ऑफिस कॉम्प्लेक्स, एयर इंडिया लिमिटेड, नॉर्थन रीजन, आईजीआई
एयरपोर्ट, टर्मिनल 1, ओल्ड लुफ्थांसा हैंगर के करीब, जेऎएल रोड, नई दिल्ली - 110037
पर पहुंचना है।
Published on:
27 Dec 2014 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
