10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF Constable 2018 का Result जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने RPF कांस्टेबल परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 27, 2019

Education News,Railway Police Recruitment 2018,Railway Police Bharti 2018,Railway RPF/RPSF Recruitment,

Education News,RPF Constable results,RPF Constable Result 2019,RPF Constable Result 2018,rpf constable result,RPF 2019 Constable result,Railway Police Recruitment 2018,Railway Police Bharti 2018,Railway RPF/RPSF Recruitment,RPF Constable SI Recruitment 2018,

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने RPF कांस्टेबल परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। RPF ने ग्रुप A, B, C, D, E, और F वर्गों में भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जारी किए। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब पीईटी और पीएमटी के लिए उपस्थित होना होगा। इनकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की वेबसाइट पर जारी की जाएगी, अतः लगातार वेबसाइट देखते रहें।

ऐसे करें RPF Constable 2018 Result डाउनलोड़
Step 1 - रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर ही “Qualified Candidates” के नाम से एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3 - क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आवेदक को अपना समूह चुनना होगा।
Step 4 - समूह चुनने के बाद वेबसाइट पर इस समूह के रिजल्ट की pdf फाइल ओपन होगी, जिसे आप डाउनलोड़ कर सकते हैं तथा बाद में उपयोग के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन भर्तियों के लिए रेलवे ने गत वर्ष आवेदन मांगे थे जिनके तहत दस हजार पदों पर भर्ती की जानी थी। आवेदन की तारीख एक जून से 30 जून 2018 रखी गई थी। आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे। भर्ती के इच्छुक आवेदकों को 12वीं पास होना अनिवार्य था तथा उनके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष रखी गई थी।