जॉब्स

RPF में निकली Constable और SI के 9739 पदों पर भर्ती, आज है आवेदन की लास्ट डेट

रेलवे मिनिस्ट्री, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्ष विशेष बल (RPSF) में Constable और Sub Inspector के कुल 9739 पदों पर भर्ती करेगी

2 min read
Jun 30, 2018
RPF में निकली Constable और SI के 9739 पदों पर भर्ती, आज है आवेदन की लास्ट डेट

RPF Recruitment 2018: देश के सबसे बड़े सरकारी विभाग इंडियन रेलवे में कांस्टेबल और एसआई के पदों पर भर्ती निकली हुई है। रेलवे मिनिस्ट्री, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्ष विशेष बल (RPSF) में Constable और Sub Inspector के कुल 9739 पदों पर भर्ती करेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आॅनलाइन प्रक्रिया इस माह 1 जून से शुरू हो चुकी है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज यानि 30 जून को शाम तक आवेदन कर लें। आज आवेदन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी रेलवे के ऑफिशियल पोर्टल http://constable.rpfonlinereg.org/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। इन सभी पदों पर महिला उम्मीदवार को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Railway Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें

एक ही दिन होगी JVVNL तथा राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा, सैंकड़ों हो जाएंगे वंचित

पदों का विवरण


कुल पद: 9739

कांस्टेबल (पुरुष)— 4403
कांस्टेबल (महिला)— 4216
सब इंस्पेक्टर (SI) पुरुष— 819
सब इंस्पेक्टर (SI) महिला— 301


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 01 जून 2018

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख: 30 जून 2018

शैक्षणिक योग्यता: RPF और RPSF पद के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान: सैलेरी पे बैंड 5,200 रुपए से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 2000 रुपए के अनुसार दी जाएगी।

कहां पर करें आवेदन: इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल http://constable.rpfonlinereg.org/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों को सबसे पहले रिटर्न एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी। रिटर्न एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान में RRB Ajmer RPF/RPSF 2018 के द्वारा आवेदन पत्र भरे जायेंगे।

रिटर्न एग्जाम का पैर्ट्न इस प्रकार होगा: पेपर में कुल 200 मार्क्स के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो Objective Type Test के होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

सामान्य खुफिया और तर्क - 50 प्रश्न
सामान्य ज्ञान - 50
संख्यात्मक योग्यता - 50
सामान्य अंग्रेजी - 50

ये भी पढ़ें

यहां निकली जूनियर कंसल्टेंट के पद पर भर्ती

Published on:
30 Jun 2018 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर