22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF/RPSF Recruitment 2018 रेलवे पुलिस फोर्स और स्पेशल फाॅर्स में बम्पर भर्ती, यहाँ देखें

RPF/RPSF Recruitment 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB Recruitment Board ) द्वारा रेलवे पुलिस फाॅर्स और रेलवे स्पेशल फाॅर्स में बम्पर भर्ती निकाल रहा

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 16, 2018

RPF/RPSF Recruitment -2018

RPF/RPSF Recruitment -2018

RPF/RPSF Recruitment 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB Recruitment Board ) द्वारा रेलवे पुलिस फाॅर्स और रेलवे स्पेशल फाॅर्स में बम्पर भर्ती निकाल रहा है। अभी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी पदों पर महिला उम्मीदवार को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। कुल 10 हजार के करीबन पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें उप निरीक्षक के पद भी शामिल किये जायेंगे। इससे पहले Railway RPF/RPSF Recruitment वर्ष 2011 में जारी हुई थी। वर्ष 2011 के बाद यह भर्ती जारी होगी। सभी इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान ही जोन का निर्धारण किया जाता है। रेलवे की बम्पर भर्तियों को देखें और देश में बेरोजगारी के हालात के अनुसार इसबार 50 लाख के करीबन आवेदन आने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे पुलिस भर्ती में इसबार आयुसीमा में छूट दी जा सकती है।

भर्ती सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें


शैक्षणिक योग्यता Education Qualification For RPF/RPSF Recruitment 2018
12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी RPF/RPSF 2018 के लिए आवेदन के पात्र हैं। पिछले वर्षों की देखें तो रेलवे पुलिस फाॅर्स के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हुआ करती थी। राजस्थान में RRB Ajmer RPF/RPSF 2018 के द्वारा आवेदन पत्र भरे जायेंगे। Railway Police Recruitment 2018 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे। इसके लिए सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई प्रति भी अटैचमेंट के रूप में मांगी जा सकती है।

लिखित परीक्षा RPF/RPSF 2018 Online Exam
अभ्यर्थी आवेदन करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुट जायेंगे। परीक्षा इसबार ऑनलाइन माध्यम से ली जा सकती है। इसमें पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाती है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता हैं।


शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical RPF/RPSF Recruitment 2018
इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 45 सेकंड में पूरी करनी होती है। 14 फ़ीट लम्बी कूद भी अनिवार्य है। साथ ही ऊँची कूद 3.9 फ़ीट होती है। अभ्यर्थियों की लम्बाई और सीना भी मापदंड के अनुरूप होना चाहिए। सीना 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर होना चाहिए जिसमें सीने का फुलाव 5 सेमि होना आवश्यक है।

चिकित्सा परीक्षण
रेलवे पुलिस भर्ती में आवेदन के बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को अंतिम वरीयता के अनुसार चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। चिकित्सा परीक्षण रेलवे के बोर्ड द्वारा या सम्बन्ध्ति जिले के राजकीय चिकित्सालय से करवाया जा सकता है। Railway Police Bharti 2018 में बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है।

रेलवे पुलिस रिक्रूटमेंट में इसबार आवेदनों की संख्या को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। सबसे पहले लिखित परीक्षा के द्वारा अभ्यर्थियों की छंटनी की जायेगी। पिछले वर्ष की देखें तो साक्षात्कार भी लिया गया था। साक्षात्कार के तौर पर 5 मार्क्स भी तय किये गए थे। Recruitment for the Post of Constable(Male/Female) in RPF/RPSF-2018


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग