12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RPSC LDC Recruitment: 12,092 पदों पर होगी भर्ती, इन लोगों को मिलेगा आरक्षण

RPSC LDC Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा के पदों में वृद्धि कर दी है। अब यह भर्ती 10,917 पदों के बजाय 12,092 पदों पर होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Mar 03, 2019

Now, the students who are in the cold night demanding raising the date of RAS Men's Examination

Rajasthan High Court,ras exam,rpsc ras exam,RPSC RAS/RTS Exam Result 2018,RPSC RAS/RTS Pre Exam Result 2018,RPSC RAS/RTS Exam cutoff,RPSC RAS/RTS main Exam Result 2018,RPSC RAS/RTS main Exam date 2018,RPSC RAS/RTS main Exam pettern,RAS 2018 Re-result,

RPSC LDC Recruitment: एलडीसी भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा के पदों में वृद्धि कर दी है। अब यह भर्ती 10,917 पदों के बजाय 12,092 पदों पर होगी। गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1083 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 92 पदों को बढ़ाया गया है। इन बढ़े हुए पदों पर आरक्षण राज्य सरकार के अनुसार ही लागू होगा। परीक्षा का परिणाम 15 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10,000 रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। घोषणा के अनुसार राज्य कर्मचारी आयोग ने 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19 हजार 275 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें अभ्यर्थियों को सीनियर सैकंडरी परीक्षा में प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वैटेज दिए जाने एवं अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष दस बोनस अंक (अधिकतम 30 अंक) का वैटेज देने तथा आर.एस.सी.आइ.टी. की पात्रता का प्रावधान किया गया था। इस भर्ती में से चयन के बाद वर्ष 2013 में ही 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण कर लिया था।

2013 में मांगे गए थे आवेदन, इसी वर्ष लगी रोक
पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19,275 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती परीक्षा के बाद 2013 में 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण भी कर लिया था। इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 जुलाई, 2013 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी तथा यह मामला लार्जर बैंच में चला गया।

लार्जर बैंच ने 25 सितम्बर 2013 के अपने निर्णय में सेवा अनुभव के बोनस अंकों की अधिकतम सीमा 15 अंक निर्धारित कर दी। इस निर्णय पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवम्बर 2016 को निर्णय में सरकार की ओर से अनुभव के अधिकतम 30 बोनस अंकों को सही माना और सरकार की अपील स्वीकार कर ली। अब सरकार के नए आदेशों के अनुसार शेष रहे 10,917 पदों के बजाय 12,092 पदों पर होगी।