10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 2019 : 21 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित

RPSC Public Relation Officer 2019 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) पदों के लिए होने वाली संवीक्षा परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 21 अक्टूबर, 2019 की बजाए 22 अक्टूबर, 2019 को अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

2 min read
Google source verification
RPSC Public Relation Officer 2019

RPSC Public Relation Officer 2019

RPSC Public Relation Officer 2019 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) पदों के लिए होने वाली संवीक्षा परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 21 अक्टूबर, 2019 की बजाए 22 अक्टूबर, 2019 को अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 21 अक्टूबर को खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षा अब 22 अक्टूबर, 2019 को अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

इससे पहले, आयोग ने परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया था। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सिलेबस आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है। पिछली परीक्षा की तुलना में इस बार पाठ्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। RPSC Public Relation Officer Syllabus 2019 निचे दिए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर कुल 100 अंकों का होगा। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र में पांच भाग होंगे, सभी के लिए निर्धारित अंक है। पहले प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। भारत और राजस्थान के करंट अफेयर्स, ऐतिहासिक, राजनीतिक, भौगोलिक, सामाजिक- साहित्यिक सांस्कृतिक परंपराएं और राजस्थान सरकार की योजनाएं।

RPSC PRO Syllabus 2019

भारतीय संविधान: संविधान की मुख्य विशेषताएं, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य,संसद और राज्य विधानसभाएं और परिषदें, निर्वाचन प्रणाली और सुधार, ग्रामीण विकास और पंचायती राज। शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे भाग से लेकर चौथे भाग तक मीडिया, प्रबंधन, जन संपर्क और विपणन प्रणाली आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पांचवे भाग में अंग्रेजी और हिंदी भाषा (ट्रांसलेशन) व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहु विकल्पात्मक होंगे।