
RPSC भर्ती 2020: फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, आज से करें आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर फैक्ट्री और ब्वॉयलर पदों पर भी आवेदन की विंडो फिर से खोली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आज (1 जून) से 15 जून के बीच rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद व योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है -
फिजियोथेरेपिस्ट - 28 पद
- 18 से 40 वर्ष
- उम्मीदवार के पास फिजियोथेरी में डिप्लोमा हो।
ब्वॉयलर-01 पद व इंस्पेक्टर फैक्ट्री - 1 पद
- 23 से 40 वर्ष
- मैकेनिकल या प्रोडक्शन या पॉवर प्लांट या मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
आयु में छूट
SC/ST/SBC वर्ग को आयु में 5 वर्ष और SC/ST/SBC महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी - 350 रुपये
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)- 250/- रुपये
एससी/एसटी व फिजकली हैंडिकैप उम्मीदवार - 150 रुपये
चयन
स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू।
स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्तांक को 40, एकेडमिक डिग्री को 20 और इंटरव्यू को 40 मार्क्स का वेटेज दिया जाएगा।
Published on:
01 Jun 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
