13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC की भर्तियों के लिए TSP व Non-TSP क्षेत्र वरीयता आवेदन शुरू

RPSC द्वारा ली जाने वाली आधा दर्जन भर्तियों के लिए TSP व Non-TSP क्षेत्र वरीयता आवेदन शुरू

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 25, 2018

RPSC TSP and Non TSP Preferrence

RPSC की भर्तियों के लिए TSP व Non-TSP क्षेत्र वरीयता आवेदन शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC द्वारा ली जाने वाली आधा दर्जन भर्तियों की परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्र की वरीयता आवेदन 25 जून से कर सकते हैं। ये आवेदन RAS 2018 समेत अन्य सभी भर्तियों हेतु लिए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन 6 जुलाई 2018 तक कर आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ के जरिए नि:शुल्क कर सकते हैं।

आरपीएससी के सचिव पीसी बेरवाल के मुताबिक वरीयता आवेदन करने की सुविधा 6 जुलाई तक उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा आयोग की वेबसाइट पर यह नि:शुल्क है। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक TSP क्षेत्र के लिए जारी भर्ती विज्ञापनों जिनमें RPSC RAS 2018, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा टीएसपी 2018, ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर,असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप टीएसपी 2018, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड संस्कृत शिक्षा टीएसपी 2018, फिजियोथेरेपिस्ट टीएसपी 2018, सांख्यिकी अधिकारी टीएसपी 2018 शामिल है लिए जिन अभ्यर्थियों ने टीएसपी क्षेत्र के लिए आवेदन किया है उनसे ये प्राथमिकताएं भरवाई जा रहीं है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन सभी भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

इन सभी भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक्स पर क्ल्कि करके देखें—

Raj. State and Sub. Services Comb. Comp (TSP) Exam 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/A034CCB6907C4DB89AEBD52B4277337E.pdf


Asst. Statistical Officer (TSP) 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/AC06BE3E614748B5B1F28D695F02F49D.pdf

Physiotherapist (TSP) 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/E368696A14744A50A3C82ADA3DA081F1.pdf

Sr. Teacher Gr II (Sanskrit Edu.) (TSP) 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/D9A4652E0D2E49FCA1B29805A1150853.pdf


Group Instructor/Surveyor/Asst Apprenticeship(TSP) 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/CB3DFE2402C4475E95AA7DBA45F50E88.pdf

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam (TSP) 2018
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/916284FE97814638B5904F8C19B7462E.pdf

RVUNL भर्ती परीक्षाएं 4 व 5 जुलाई को
RVUNL द्वारा राजस्थान की पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक कर्मचारियों के 3220 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इन भर्तियों के लिए 1 लाख 98 हजार आवेदन किए गए हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम 4 व 5 जुलाई को रखा गया है। इसके तहत 4 जुलाई को कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए प्रथम पारी और लेखा अधिकारी के लिए द्वितीय पारी में परीक्षा होगी। जबकि 5 जुलाई को सहायक कार्मिक अधिकारी के लिए प्रथम पारी और स्टेनोग्राफर के लिए द्वितीय पारी में ऑनलाइन परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा की सूचना मोबाइल नंबर व ईमेल पर दे दी है। बिजली कंपनियों की वेबसाइट्स पर भी इसकी सूचना जारी कर दी गई है।

इन पदों पर हो रही भर्ती—
लेखा अधिकारी 42 पद
कार्मिक अधिकारी 27 पद
स. कार्मिक अधिकारी 67 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी 48 पद
कनिष्ठ लेखाकार 812 पद
स्टेनोग्राफर 114 कनिष्ठ सहायक व वाणिज्यिक सहायक - 2110 पद