18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तैयारी, होगी सब इंस्पेक्टर के 330 पदों पर भर्ती

आयु सीमा में छूट के लिए सरकार के पास प्रस्ताव विचाराधीन। अंतिम बार 2010 में हुई एसआई की भर्ती राज्य में।

2 min read
Google source verification

image

raktim tiwari

May 13, 2017

rpsc soon recuit sub inspector post

rpsc soon recuit sub inspector post

प्रदेश को सात साल के इंतजार के बाद अब पुलिस उपनिरीक्षक मिलने की उम्मीद जगी है। सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग को जल्द ही अभ्यर्थना भेज सकती है। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन साल की आयु सीमा में छूट मिल सकती है। इस संबंध में सरकार के पास प्रस्ताव विचाराधीन है। भर्ती 330 से अधिक पदों पर की जाएगी। प्रथम चरण में आयोग आवेदन निकालेगा। करीब एक माह तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून व जुलाई के मध्य लिखित परीक्षा ली जा सकती है।

प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर वर्ष 2010 में 400 पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं थी। इसकी नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2012 तक पूरी कर ली गई थी। इसके बाद से ही पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए पुलिस मुख्यालय से रिक्तियां नहीं निकाली गईं थीं।

आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव

करीब सात साल बाद निकाली जाने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों ने आयु सीमा में छूट का लाभ दिए जाने की मांग की थी। सरकार के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सरकार से हरी झंडी मिलने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता के बाद साक्षात्कार के लिए बुलावा

सामान्यतया किसी भी भर्ती में लिखित व साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है लेकिन पुलिस भर्ती में लिखित के बाद शारीरिक परीक्षा होगी जिसमें ऊंची कूद, दौड़, सीने की चौड़ाई आदि के माप के आधार पर अंक दिए जाएंगे। उक्त दोनों परीक्षाओं की वरीयता के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एक पद के विपरीत करीब पांच अभ्यर्थी बुलवाए जाएंगे। बावजूद इसके सरकार भर्ती से पूर्व कोई नई शर्त भी लगा सकती है।

एसबीसी आरक्षण की फांस न बन जाए बाधा

पुलिस उपनिरीक्षक सहित कई भर्तियां एसबीसी आरक्षण के चलते रुकी हुई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन एसएलपी में गत दिनों अंतरिम आदेश में राज्य सरकार से 1252 पद नवसृजित करने को कहा है। हालांकि इनकी भर्तियां सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर रहेंगी। एसबीसी में एक प्रतिशत आरक्षण है या पांच प्रतिशत, इसका फैसला अभी होना शेष है। इस कारण इस भर्ती पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

image