10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे भर्ती परीक्षा: 5 अगस्त से डाउनलोड करें ई-कॉल लेटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के ई-कॉल लेटर 5 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 01, 2018

RRB

रेलवे भर्ती परीक्षा: 5 अगस्त से डाउनलोड करें ई-कॉल लेटर

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 26 हजार 502 से अधिक पदों के लिए देशभर में 9 अगस्त से ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती परीक्षा असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आॅनलाइन मॉक टेस्ट के साथ परीक्षा के केंद्र व तिथि भी जारी कर दिए गए हैं। अब ई—एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं जिन्हें उम्मीदवार 5 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं।


अपने क्षेत्र की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस भर्ती से संबंधित सभी अभ्यर्थी अपने—अपने रीजन से संबंधित वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन मॉक टेस्ट देने समेत परीक्षा केंद्र व तिथियों की जानकारी ले सकते है। इसके अलावा ई—प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल 75 उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर शहरों के पास ही दिया जा रहा है। अब आरआरबी की वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र अपलोड करने का काम चल रहा है और 5 अगस्त से उन्हें डाउनलोड किया जा सकेगा।

26502 पदों की भर्ती
26502 पदों की इस भर्ती समेत रेलवे ने ग्रुप सी एवं डी के 89 हजार 409 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए देश भर से 2.37 करोड़ से ज्यादा आवेदन किए गए। इसके बाद आवेदन पत्रों की छंटनी का काम 10 जुलाई तक चला। हालांकि पूर्व में यह परीक्षा सितंबर से शुरू कराने की तैयारी थी, लेकिन आवेदन पत्रों की छंटनी का काम समय रहते पूरा हो जाने से यह परीक्षा 9 अगस्त से ही शुरू की जा रही है।


60 में 75 प्रश्नों के उत्तर
इस परीक्षा के पेपर में 75 प्रश्न होंगे जिनको हल करने के लिए 60 मिनट यानी 1 घंटे का समय दिया जा रहा है। हालांकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के 4 उत्तर विकल्प होंगे तथा गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। रेलवे की भर्ती परीक्षा में एससी/एसटी अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र के शहर तक पहुंचने के लिए पास जारी किए गए हैं जिनको डाउनलोड कर वो अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं।