
Railway Recruitment 2018: इंडियन रेलवे द्वारा इस साल निकाली की गई 90,000 पदों की भर्ती परीक्षा में थोड़ी देरी होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी बड़ी वजह है इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड 2 करोड़ 37 लाख आवेदन का आना बताया जा रहा है। यानि 'पर कैंडिडेट' आवेदन करने वाले लोगों का गुना भाग करें तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। यहां एक पद के लिए 237 दावेदारों ने आवेदन किया है।
दूसरी ओर सभी राज्यों पर एक साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर इतनी अधिक संख्या में एग्जाम करवाना बोर्ड की बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। फिलहाल तो सभी आवेदनों की छटाई में ही रेल प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वितरण करना और फिर परीक्षा आयोजित करना बोर्ड के सामने बड़ा चैलेंज है।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी में अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि मई में प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन एक लाख रिक्त पदों के लिए दो करोड़ 37 लाख आवेदन आने से रेलवे सकते में आ गया है। सभी आवेदनों की छटनी में करने में रेल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र कब तक वितरित होंगे और परीक्षा कब तक आयोजित होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जबकि पहले फरवरी-मार्च में रेलवे यह दावा कर रहा था कि दिसंबर 2018 तक प्रवेश पत्र जारी करने, परीक्षा कराने, फिजिकल-मेडिकल टेस्ट आदि पूरा कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि यह परीक्षा तय समय पर हो जाएगी।
Published on:
17 May 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
