scriptRRB NTPC Exam Pattern 2019 : रेलवे भर्ती परीक्षा में सब्जेक्ट वाइज ऐसे करें तैयारी तो जरूर मिलेगी सफलता | rrb ntpc 2019 Exam preparation strategy | Patrika News

RRB NTPC Exam Pattern 2019 : रेलवे भर्ती परीक्षा में सब्जेक्ट वाइज ऐसे करें तैयारी तो जरूर मिलेगी सफलता

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2019 05:47:46 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

RRB NTPC 2019 Exam Pattern

RRB NTPC 2019 Exam Pattern

RRB NTPC 2019 Exam Pattern

RRB NTPC 2019 Syllabus : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 35 हजार और एक लाख के करीबन दो अलग – अलग भर्तियां निकाली है। देखा जाए तो प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि उसका चयन हो जाए। हाल ही में रेलवे द्वारा आयोजित की गई ग्रुप-C और ग्रुप -D भर्ती परीक्षाओं में परिणाम प्रभावित न हों और किसी भी प्रकार से पेपर में आसानी और कठिनता से अभ्यर्थियों को सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया भी लगाईं गई। भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो रेलवे द्वारा जारी की गई सभी नौकरियों में प्रक्रिया बहुत ही तेजी से पूरी की जा रही है। परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी दिन – रात पढ़ाई में जुटे रहते हैं बावजूद उसके भी परीक्षा पास नहीं हो पाती। अभ्यर्थी को सबसे पहले आंकलन करना चाहिए और खुद में क्या कमी है उसके बाद विश्लेषण करने की जरुरत है। अभ्यर्थियों को समसामयिकी के लिए अखबार पढ़ने की आदत जरूर डालनी चाहिए।


How To Preparation for RRB NTPC Exam 2019
परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से पाठ्यक्रम डाउनलोड करना होगा। यहाँ अभ्यर्थी के पास एग्जाम पैटर्न में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स भी दिए हुए होंगे। सबसे पहले अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि किस विषय में उसकी अच्छी पकड़ है। पसंदीदा विषय को सबसे पहले कवर करना चाहिए। जिन विषयों में अभ्यर्थी को ज्यादा मुश्किल लगती है उसके लिए अच्छे से कोचिंग संस्थान का सहारा लेना चाहिए। कोचिंग में ट्रिक्स पढ़ाई जाती है, जिससे याद करने की बजाय समझा जा सकता है। फॉर्मूले की सहायता से विषय को आसानी से पढ़ा जा सकता है, चाहे वो फॉर्मूले आपने बनाए हो या कोचिंग में सीखे हों।

यह भी पढ़ें

सरकारी विभागों में निकली लेटेस्ट Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें

Reasoning And Maths Preparation For RRB NTPC Jobs 2019
रेलवे हो या कोई भी अन्य सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा हो, गणित और रीजनिंग ऐसे विषय हैं जिनमें पुरे अंक हासिल किए जा सकते हैं। ये अभ्यर्थी के पास बढ़त बनाने के लिए सबसे अहम विषय है। गणित आती सभी को है लेकिन उसे हल करने के लिए जो समय हमें चाहिए, वो परीक्षा में नहीं मिलता। परीक्षा में समय पहले से सुनिश्चित किया हुआ होता है। गणित और रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने के लिए फॉर्मूले और ट्रिक्स की बहुत ज्यादा जरुरत है। कोचिंग से तैयारी करने वाले परीक्षार्थी ज्यादा अंक इसीलिए ला पाते हैं क्योंकि वे पुरे प्रश्नों को हल कर लेते हैं। कम समय में प्रश्नों को हल करना फॉर्मूले और ट्रिक्स पर निर्भर करता हैं। सामान्य ज्ञान सभी की लगभग समान होती है जो भाग्य पर भी निर्भर करती है। सामान्य ज्ञान में अगर उत्तीर्ण होने के बराबर अंक भी आते हैं तो अन्य विषयों के द्वारा बढ़त बनाई जा सकती है। गणित रीजनिंग के अतिरिक्त सामान्य विज्ञान भी पुरे अंक हासिल करने के लिए अच्छा विषय है। जिन अभ्यर्थियों ने इन विषयों में बढ़त बना ली, उन्हें परीक्षा पास करने से कोई नहीं रोक सकता। सबसे पहले कोचिंग का चयन करें और कोचिंग के बाद घर पर रूटीन बनाकर सभी विषयों को समय देते रहें।

सोशल मीडिया को भी दें तरजीह
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकों की जरूरत होती है, लेकिन आधुनिक डिजिटल युग में यूट्यूब वीडियो भी परीक्षा की तैयारी में बहुत भागीदारी निभा रहे हैं। यूट्यूब पर विशेषज्ञ भी परीक्षा तैयारी के फॉर्मूले बताते हैं। यहाँ वीडियो के जरिए सवाल भी हल करवाए जाते हैं। बहुत से चैनल है जहाँ करंट अफेयर की रोजाना की वीडियो भी शेयर की जाती है। सब्जेक्ट वाइज एग्जाम तैयारी के लिए इनका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

चयन प्रक्रिया के चरण
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
क्लर्क स्तर के पदों पर टाइपिंग गति परीक्षा
एप्टीटुड टेस्ट : असिस्टेंट स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए

RRB NTPC 2019 Syllabus
General Awareness
General Intelligence
Arithmetic Ability
General Science

ट्रेंडिंग वीडियो