
RRB Paramedical recruitment 2019
RRB Paramedical recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने पैरामेडिकल पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर लिस्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-III (एनसीआर), स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-III (एनआर), फार्मासिस्ट ग्रेड-III (एनसीआर), फार्मासिस्ट ग्रेड-III (एनआर), फार्मासिस्ट ग्रेड-III (डीएलडब्ल्यू) और लेडी हेल्थ विजिर (डीएलडब्ल्यू) पदों की लिस्ट जारी की है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 19 जुलाई, 2019 से 21 जुलाई, 2019 तक आयोजित सीबीटी परीक्षा और 19 सितंबर, 2019 से 21 सितंबर, 2019 तक हुए दस्तावेज सत्यापन और अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर को हुए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकली फिट पाए जाने के बाद उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लेंं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 हजार 937 पदों को भरा जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (computer based test) (CBT) का आयोजन 5 से 8 अगस्त तक किया गया था। जबकि, दस्तावेज सत्यापन 21 से 23 सितंबर, 2019 तक किया गया था।
Published on:
01 Oct 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
