
RSLA class IV Recruitment 2018, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 24 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर में रिक्त पदों का विवरणः
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 24 पद
वेतनमान- रूपए 12,400/— प्रतिमाह
RSLA class IV Recruitment 2018 शैक्षणिक योग्यताः
उम्मीदवार को किसी राजकीय अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए।
आयुसीमाः
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2019 को 18 से कम एंव 35 वर्ष से अधिक नहीं होगी। महिलाओं, निःशक्तजनों, आरक्षित वर्गो को नियमानुसार उपरी आयु सीमा में छूट निम्नानुसार प्रदान की जाएगीः-
- एस०सी०/एस०टी०/आे०बी०सी/एम०बी०सी० (पुरूष)- 5 साल।
- सामान्य महिला- 5 साल।
- एस०सी०/एस०टी०/आे०बी०सी/एम०बी०सी० (महिला)- 10 साल।
- निःशक्तजनः- सामान्य वर्ग-10 साल, ओबीसी/एमबीसी—13 साल एवं एससी/एसटी—15 साल।
- विधवा व विवाह विच्छिन्न महिलाओं हेतु कोर्इ उपरी आयु सीमा नहीं होगी।
शारीरिक अवस्थाः
अभ्यर्थी का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए आैर उसमें एेसा कोर्इ शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए, जो उसके कार्य निष्पादन में बाधा उत्पन्न करता हो। नियुक्ति के समय अभ्यर्थी को सक्षम चिकित्सा अधिकारी का इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
चरित्र प्रमाण पत्रः
आवेदक को अंतिम शिक्षण संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र तथा दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र, जो आवेदक के रिश्तेदार न हो एवं 6 माह से अधिक पुराने नहीं हो, भी आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे।
आवेदन पत्रः
अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सादा कागज पर सुस्पष्ट लेखनी से लिखा हुआ अथवा टंकित किया हुआ प्रस्तुत करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, माता एवं पिता का नाम, विवाहित/अविवाहित, पति/पत्नी का नाम, लिंग, जाति, राष्ट्रीयता, प्रवर्ग, गृह जिला, राज्य,स्थार्इ पता, वर्तमान पत्राचार का पता, निकटस्थ पुलिस थाना, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर, तथा वर्तमान नियुक्ति का पद, सेवा की अवधि व पदनाम नियोजन का पंजीयन क्रमांक व वैधता की अवधि अंकित करनी होगी। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी द्वारा स्वयं का हस्ताक्षरित व स्वयं सत्यापित रंगीन फोटाेग्राफ चस्पा किया जाएं। आवेदन पत्र के अंत में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर अंकित होने चाहिए। यदि अभ्यर्थी वर्तमान में किसी राजकीय सेवा में सेवारत है तो उसे आवेदन पत्र में उल्लेख करना होगा एवं आवेदन पत्र अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से या विभागाध्यक्ष की लिखित अनापत्ति सहित प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन शुल्कः
सामन्य/ अन्य पिछडा वर्ग उम्मीदवार के लिए 100/- रूपए।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 60/- रूपए।
आवेदन प्रस्तुत करने के की अंतिम तिथिः
आवेदन पत्र दिनांक 23.02.18 सांय 5 बजे तक इस कार्यालय में व्यथ्कश अथवा डाक द्वारा प्राप्त हो जाने चाहिए। उपरोक्त अंतिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोर्इ विचार नहीं किया जाएगा तथा उन्हें निरस्त कर फार्इल की दिया जाएगा। अपूर्ण आवेदन एवं वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के संलग्न न होने की स्थिति में एवं अन्य किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा तथा उस पर कोर्इ विचार नहीं किया जाएगा व इसकी अलग से सूचना आवेदक को संप्रेषित नहीं की जाएगी एवं न ही शुल्क लौटाया जाएगा।
साक्षात्कार- साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची दिनांक 07 मार्च 2018 को विभागीय वेबसाइट http://www.rlsa.gov.in पर जारी की दी जाएगी।
RSLA class IV Recruitment 2018 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
31 Jan 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
