scriptRSMSSB Clerk Recruitment 2018 में निकली 11255 लिपिकों की भर्ती | RSMSSB Clerk Recruitment 2018 for 11255 Posts | Patrika News

RSMSSB Clerk Recruitment 2018 में निकली 11255 लिपिकों की भर्ती

Published: Apr 17, 2018 02:04:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RSMSSB Clerk Recruitment 2018 ने वरिष्ठ और कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती निकाली है

RSMSSB Clerk Recruitment 2018

RSMSSB Clerk Recruitment 2018 के तहत राजस्थान में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी खबर दी है। राज्य सरकार के बजट में भर्तियों की घोषणा के विभाग भर्तियां निकालने की तैयारियों में जुटे गए हैं। विभाग इसके लिए लगातार आगामी भर्तियों को लेकर हाल ही में आयोग और मुख्यसचिव की बैठक में निर्णय के बाद की विभाग ने 11 हजार 255 पदों पर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की है। हाल ही में बजट घोषणा के बाद सरकार के अलग-अलग विभागों से अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा बोर्ड को अभ्यर्थनाएं भेजने के बाद विभाग ने इनकी मंजूरी दे दी है। राजस्थान के मुख्य सचिव ने अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा बोर्ड को सरकार के आदेश अनुसार विभिन्न पदों पर भर्तियां निकल चुकी है। RSMSSB की इन भर्ती प्रक्रिया में लिपिक ग्रेड 2 के पदों पर 10 मई से आवेदन शुरू होगा और इसकी अंतिम तिथि 8 जून रखी गई है।

 

 

RSMSSB Clerk Recruitment 2018 Age Limit
इन पदों के आवेदन के लिए आयोग ने आयु सीमा निश्चित की है, इस निश्चित आयु के अनुसार ही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में आवेदन के लिए 18 वर्ष न्यूनतम और 40 वर्ष अधिकतम आयु की सीमा रखी है। अब परीक्षा में 40 वर्ष की उम्र तक के आवेदनकारी परीक्षा में आवेदन कर सकते है। आवेदन ऑनलाइन 10 मई से शुरू होकर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून रात 12 बजे तक रखी गई है।


RSMSSB Clerk Recruitment 2018 Total Posts

शासन सचिवालय – लिपिक ग्रेड II के 329 पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग – लिपिक ग्रेड II के 09 पद
राजस्थान के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय – कनिष्ठ सहायक के 10 हज़ार 917 पद पर

भर्तियों पर राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा बोर्ड की मुख्य वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की है। ये सभी पदों पर कुल 11 हज़ार 255 पद पर भर्ती है। इन भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की मुख्य वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

 

 

RMCD में निकली 21136 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

One Time Registration करना होगा
प्रदेश के मुख्य सचिव निहालचंद गोयल और कार्मिक विभाग सचिव भास्कर ए. सावंत की बैठक के बाद आयोग ने गत महीनों से रुकी हुई भर्तियों के विज्ञापन निकालने की तैयारी में थे। सूत्रों के मुताबिक इस बार आयोग ने वेबसाइट में भी आवेदन करने के कुछ बदलाव लिए है। जिसमे अभ्यर्थीयों को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दस्तावेज की प्रतियां जमा न करा कर दस्तावेजों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन से आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो