
RSMSSB Driver Recruitment 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान में ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से निकाली गई है। कैंडिडेट्सrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए 27 फरवरी 2025 से आवेदन शुरू होंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2025 है। RSMSSB ने ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस एवं 3 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है।
आवेदन ऑनलाइन ही किया जाएगा। आवेदन करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां से आप आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बात करे आवेदन शुल्क कि तो सामान्य श्रेणी के लिए 600 का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 5 के अनुसार, 29200 से लेकर 92300 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें।
इस भर्ती के लिए सभी कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।
Updated on:
15 Dec 2024 10:01 am
Published on:
15 Dec 2024 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
