
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड ने कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग के लिए विभिन्न श्रेणी में कनिष्ठ अनुदेशक (जूनियर इंस्ट्रक्टर) के 402 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून रखी गई है।
नीचे देखें भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
जूनियर इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों की संख्या: 402
— पदो का विवरण इस प्रकार है:
जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट): 49 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (मकेनिक डीजल इंजन): 31 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन): 91 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिॉनिक्स मकेनिक): 35 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर): 59 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (मकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर): 17 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेल्डर): 49 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन): 32 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान): 39 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2018
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद के आवेदन करने उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यताः इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना आवश्यक है। पद और योग्यता के अनुसार संबंधित ट्रेड में एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होना भी अनिवार्य है। योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद के आवेदन करने उम्मीदवार की आयु सीमाः उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद के लिए आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए और राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।
जूनियर इंस्ट्रक्टर पद के लिए वेतनमानः चयनित कैंडिडेट्स का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार दिया जाएगा।
चयन प्रोसेस: अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। अभी तक परीक्षा डेट और अन्य विवरण की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐसी संभावना है कि चयन परीक्षा सितंबर/अक्तूबर 2018 में करवाई जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट को आॅनलाइन आवेदन करने के लिए sso से वैलिड यूजर आईडी और पासवर्ड होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी sso में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड करवा सकता है। यहां पर रजिस्टर्ड होने के बाद कैंडिडेट को बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। वहां ongoing recruitment link पर जाकर परीक्षा से apply nowlink क्लिक करके दिए गए निर्देश के मुताबिक फॉर्म भरना होगा।
Published on:
05 May 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
