
RVUNL Recruitment 2018 में 3220 पदों की भर्ती, जल्द करें अप्लाई, अंतिम तिथि 11 जून
RVUNL Recruitment 2018 के तहत 3220 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं। राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून रखी गई है। इस भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले इस भर्ती की परीक्षा ली जाकर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
पद का नाम एवं संख्या-
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110
इन बिजली बोर्डो के लिए है भर्ती
RVUNL Recruitment 2018 के तहत राजस्थान के पांच सरकारी बिजली बोर्डो में भर्ती की जा रही है जो इस प्रकार हैं—
1. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
2. राजस्थान राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
3. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
4. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
भर्ती का विज्ञापन—
असिस्टेंट पर्सनल आॅफिसर, जूनियर लीगल आॅफिसर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट कम कॉमर्सियल असिस्टेंट
पर्सनल आॅफिसर और अकाउंट्स आॅफिसर—
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें-
on-line registration of application शुरू— 22/05/2018
registration of application बंद— 11/06/2018
Last date for printing application— 26/06/2018
Online Fee Payment— 22/05/2018 से 11/06/2018
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
on-line registration of application शुरू— 22/05/2018
registration of application बंद— 11/06/2018
Last date for printing application— 26/06/2018
Online Fee Payment— 22/05/2018 से 11/06/2018
आयु सीमा—
कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष 01.01.2019 की गणना के अनुसार
छूट इस प्रकार है—
SC/ST/OBC/MBC category candidates: 5 years
Women Candidates of General category: 5 years
Women Candidates belonging to SC/ST/BC/MBC: 10 Years
The person with Disabilities: 10 years
फीस—
UR (General) आय Rs 2.50 lakh अथवा अधिक होने पर— Rs 850/-
UR (GEN) / SC/ST/BC/MBC/PwD (PH)आय Rs 2.50 lakh से कम होने पर— Rs 550
Published on:
10 Jun 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
