
Twelve lakh people are being treated on the basis of 75 doctors, the positions of 100 doctors are lying vacant
Safdarjung Hospital recruitment 2019 : सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital), नई दिल्ली ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विभागों में जूनियर रेसिडेंट (junior resident) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 310 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा। दोनों के मेरिट स्कोर के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।
Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019 : वेकेंसी
कुल पद : 310
सामान्य श्रेणी : 147
ओबीसी : 66
अनुसूचित जाति : 37
अनुसूचित जनजाति : 20
EWS : 40
Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शिक्षा : उम्मीदवार के पास मान्यता यूनिवर्सिटी की MBBS degree होनी चाहिए और साथ ही उन्हें दिल्ली मेडिकल काउंसिल (Delhi Medical Council) में पंजीकृत होना चाहिए।
Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट vmmc-sjh.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘recruitment/ advertisement’ सेक्शन के तहत ‘post of junior resident…’ लिंक पर क्लिक करें
-लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा
-‘application and admit card’ लिंक पर क्लिक करें
-पीडीएफ को डाउनलोड करें, फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज के साथ मुख्यालय में जमा करवा दें
Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह सैलेरी के रूप में 56 हजार 100 रुपए मिलेंगे। उम्मीदवारों का चयन 1 जुलाई, 2019 से 30 जून, 2020 तक दो विषयों के लिए 6-6 महीनों के लिए किया जाएगा।
Published on:
07 May 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
