10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDA Recruitment 2020 बंपर Sarkari Naukari 2020 भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 2 लाख तक सैलरी

Highlights - दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ( DDA Recruitment 2020) यानी डीडीए ने 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक के लिए 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है -दरअसल, लॉकडाउन के कारण इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है -उम्मीदवार अब 15 मई तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
JIPMER Recruitment 2020

नई दिल्ली. Sarkar Naukari 2020, DDA Recruitment 2020 सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ( DDA Recruitment 2020) यानी डीडीए ने 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक के लिए 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार अब 15 मई तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/65047/Registration.html लिंक पर पूरी जानकारी लें सकते हैं।

629 पदों पर होनी है भर्तियां

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल निर्धारित की गई थी। इस भर्ती के तहत 629 पदों पर माली से लेकर सहायक निदेशक, सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तुकला अधिकारी, योजना सहायक, स्टेनोग्राफर, पटवारी तक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

20 मई है आखिरी तारीख

DDA Junior Secretariat Assistant Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवार 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 20 मई तक आवेदन शुल्क जमा हो सकती है।

जानिए कितनी देनी होगी शुल्क फीस

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा। इसके भुगतान करने का तरीका ऑनलाइन ही रखा गया है। डीडीए ने ये भी क्लियर किया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

629 पदों का विवरण इस प्रकार है...

-माली- 100

-जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 292

-पटवारी- 44

-स्टेनोग्राफर ग्रुप डी- 100

-सर्वेयर- 11

-अनुभाग अधिकारी (उद्यान)- 48

-योजना सहायक- 1

- वास्तुकला अधिकारी- 8

- सहायक लेखाकार अधिकारी- 11

- सहायक निदेशक (योजना)- 5

- सहायक निदेशक (सिस्टम)- 2

- उप निदेशक (योजना)- 5

> उप निदेशक (सिस्टम)- 2

10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें पद की शर्तों व नियमों के मुताबिक 10वीं पास लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, सैलरी भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 11 तक की सैलरी का प्रावधान है। इसके तहत चयनित उम्मीदवार 2 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी पा सकते हैं।