5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarkari Naukri For Womens: महिलाओं के लिए ये 5 नौकरी हैं बेस्ट, अच्छी सैलरी के साथ सुविधा भी

महिलाएं घर और बाहर दोनों जगह संभालती हैं, ऐसे में सरकारी नौकरी उनके लिए इसलिए भी बेस्ट माना जाता है कि क्योंकि इसमें वर्किंग ऑवर कम होता है। साथ ही सरकारी नौकरी में छुट्टियां भी आसानी से मिल जाती हैं। आज हम जानेंगे ऐसे 5 सरकारी नौकरी के बारे में जो महिलाओं के लिए बेस्ट है।

2 min read
Google source verification
sarkari_naukri_for_womens.jpg

Sarkari Naukri For Womens

International Womens Day: पुरुषों की तुलना में महिलाओं के बीच सरकारी नौकरी का क्रेज अधिक है। महिलाएं घर और बाहर दोनों जगह संभालती हैं, ऐसे में सरकारी नौकरी उनके लिए इसलिए भी बेस्ट माना जाता है कि क्योंकि इसमें काम के घंटे कम होते हैं। साथ ही सरकारी नौकरी में छुट्टियां भी आसानी से मिल जाती हैं। सरकारी नौकरी में मिलने वाला मातृत्व लाभ भी निजी संस्था की तुलना में अच्छा माना जाता है। कुल मिलाकर कहें तो महिलाओं के लिए हर मायने में सरकारी नौकरी निजी नौकरी की तुलना में बेहतर और सहूलियत वाली समझी जाती है। आइए, जानते हैं भारत में कौन सी सरकारी नौकरी महिलाओं (Sarkari Naukri For Womens In India) के लिए बेस्ट है।


महिलाओं में बैंक की नौकरी बहुत पसंद की जाती है। इस क्षेत्र में निश्चित काम के घंटे, अवकाश, अच्छा वेतन आदि सुविधाएं हैं, जिस वजह से यह महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। साथ ही विवाहित महिला स्थिति के अनुसार ट्रांसफर ले सकती हैं।


बैंक की नौकरी में कौन-कौन से पद होते हैं


CGL की ओर से हर साल कर्मचारी आयोग आयकर (SSC), सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क आदि विभागों में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अगर आप 12वीं पास हैं तो SSC आपके लिए परफेक्ट है।


केंद्र सरकार के अधीन भारतीय रेलवे में भी महिलाओं के लिए बहुत से मौके होते हैं। भारतीय रेलवे में नौकरी पाने वाले को सरकार की ओर से वेतन के साथ-साथ आवास, यात्रा पास, स्वास्थ्य सेवा आदि कई लाभ मिलते हैं। महिलाओं के संबंध में रेलवे की नौकरी में स्थिति के आधार पर ट्रांसफर मिलता। वहीं मातृत्व अवकाश (Maternity Leave In Indian Railway Jobs) की बात करें तो आवेदन करने पर 2 साल की छुट्टी मिलती है।


महिलाओं के लिए RRB के कुछ पद


यूपीएससी के तहत महिलाओं के लिए कई पद होते हैं। अच्छे वेतन के साथ-साथ ये नौकरियां महिलाओं को समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाती है। यूपीएससी को देश की कड़ी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।


सिविल सेवा के तहत आने वाले क्षेत्र (CSE Jobs)


यह भी पढ़ें- यूपीएससी में ऑप्शनल विषय क्या चुनें?


भारत में बढ़ती आबादी के साथ ही मध्यम वर्ग भी बढ़ा है। इसी के साथ बेहतर जीवन जीने की लालसा और हर अनिश्चित के लिए खुद को तैयार रखने की मांग के साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में भी काफी विकास आया है। कुछ बीमा कंपनियां ऐसी होती हैं जो सरकार द्वारा शासित होती हैं, इनमें महिलाओं के लिए अच्छा मौके होते हैं।