Jobs in SSC
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग(नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की आरम्भ तिथि- 31 दिसंबर 2016
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2017
परीक्षा की तिथि- 16 अप्रैल 2017, 30 अप्रैल 2017, 07 मई 2017
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 8300 पद
सीआर- 325 पद
ईआर- 634 पद
केकेआर- 666 पद
एनआर- 3186 पद
एनईआर- 226 पद
एनडबल्यूआर- 534 पद
एमपीआर- 536 पद
एसआर- 705 पद
डबल्यूआर- 1488 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आयु की गणना 1 अगस्त 2017 के आधार पर की जाएगी.
वेतनमान: पे बैंड-1(5200-20200 रुपया)+ग्रेड पे 1800 रुपया(7वें वेतन आयोग के नये पे स्केल मेट्रिक्स के अनुसार नया वेतन)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें 16, 30 अप्रैल 2017 एवं 07 मई 2017 को आयोजित किये जाने वाले लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. वैसे उम्मीदवार जो पेपर-1(लिखित परीक्षा) में सफल घोषित किये जायेंगे उन्हें क्वालीफायिंग प्रकार का एक विवरणात्मक पेपर देना होगा जिसके तहत बेसिक लैंग्वेज स्किल जाँच की जाएगी. हालाँकि अभी तक इस विवरणात्मक प्रकार के पेपर के आयोजित किये जाने की तिथि घोषित नही की गयी है, परन्तु आयोग द्वारा इसे समय समय के अन्दर घोषित कर दिया जायेगा. लिखित परीक्षा जो पेपर-1 होगा उसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे एवं पेपर-2 विवरणात्मक प्रकार के होंगे.
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार के पेपर-1 में पास अंक प्राप्त कर लेने के बाद उसे पेपर-2 में शामिल होने के लिए योग्य माना जायेगा.
आवेदन कैसे करें:इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसएससी के वेबसाइट http://ssconline.nic.in/ पर जाकर 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां Click करें।
Published on:
31 Dec 2016 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
