
Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में रिक्त 564 पदों को भरने के लिए संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट साईट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में 7 अलग -अलग श्रेणी के कुल 564 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2021 तक सबमिट कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण
जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1
प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा)
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 29 दिसम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2021
शैक्षिक योग्यता:
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। अतः पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
आयु सीमा:
1 जुलाई 2020 को कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक़ अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी।
आवेदन शुल्क:
अनारक्षित /कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के के लिए – 125/- रूपये
एससी / एसटी / भू.पू सैनिक के लिए – 65/- रुपये
विकलांग के लिए- 25 /- रूपये
आपको बतादें कि अभी तक इन पदों पर भर्ती पीसीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती थी लेकिन पहली बार पदों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन पदों के लिए अलग से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का आयोजन किया जा रहा है।
एग्जाम पैटर्न
यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसके लिए एक पेपर में 120 प्रश्न होंगे। इसमें 80 प्रशन कृषि से जुड़े व 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। प्रश्नपत्र दो घंटे में हल करना होगा। परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था भी लागू है।
मुख्य परीक्षा पैटर्न
मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगें. पहला सामान्य हिंदी व निबंध का प्रश्नपत्र 100 यानी 50-50 अंक का रहेगा.इसकी परीक्षा दो घंटे चलेगी।
इसी प्रकार द्वितीय प्रश्नपत्र वैकल्पिक विषयों का दो सौ अंक का आएगा।
साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए है।
Published on:
01 Jan 2021 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
