
10वीं पास बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए बम्पर सरकारी नौकरी निकली है। वेतन भी लाखों रुपए सालाना है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 350 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। UPRVUNL Recruitment 2020 के तहत कुल 353 पदों पर उम्मीद्वारों का चयन किया जाएगा।
पढ़ें।- DRDO RAC भर्ती 2020: 167 वैज्ञानिक रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी
पढ़ें।—कांस्टेबल भर्ती 2020: 4,014 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
इस भर्ती के तहत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ली जा सकती है।
पढ़ें।—Goa GPSC recruitment: लेक्चरर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि की निकली बम्पर भर्ती
पढ़ें।—Govt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती
पदों का विवरण
पद नाम पदों की संख्या वेतन आयु सीमा
सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम. 28 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
सहायक अभियंता (ट्रेनी) जानपद 13 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
खाता अधिकारी (ट्रेनी) 04 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
सहायक समीक्षा अधिकारी 10 36,800- 1,65,00 रुपये प्रति माह 21 से 40 वर्ष
स्टाफ नर्स 18 36,800-1,65,00 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
फार्मासिस्ट 17 29,800-94,300 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
टेक्नीशियन ग्रेड II 263 27,200-86,100 रुपये प्रति माह 18 से 21 वर्ष
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनताजित के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये चुकाने होंगे।
चयन के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर टेस्ट देना होगा। इसके तहत उम्मीदवारों को कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी जिसके लिए उन्हें 3 घंटे का समय मिलेगा।
Published on:
15 May 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
