
SBI CBO Vacancy 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वो भी देश के बड़े सरकारी बैंक में से एक SBI में तो ये आपके लिए काम की खबर है। स्टेट बैंक ऑउ इंडिया (SBI) ने सीबीओ यानी सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई 2025 है।
इस भर्ती के तहत कुल 2600 पदों पर भर्ती होगी। वहीं चयनित अभ्यर्थी को उसी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया होगा। वैकेंसी के तहत 1066 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 387 पद एससी, 190 एसटी, 697 ओबीसी और 260 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के लिए 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी के लिए कोई फीस नहीं है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 30 अप्रैल 2004 के बाद और 1 मई 1995 से पहले होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 20 अप्रैल 2024 के आधार पर काउंट होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी।
भर्ती होने के बाद शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपये मिलेगी। सका स्केल 48480 से 85920 रुपये तक होगा। इसके अलावा एचआरए/डीए/ पीएफ आदि अलाउंस भी दिए जाएंगे, जिससे सैलरी और बढ़कर मिलेगी।
SBI की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्टक्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा।
Published on:
16 May 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
