
10 वीं पास हैं तो Sarkari Naukri के लिए घर बैठे कीजिए अप्लाई, 60 हजार मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली. SEBI Recruitment 2020, Sarkari Naukari 2020 सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। SEBI Recruitment 2020 केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे है लॉकडाउन के चलते इसके आवेदन की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 147 उम्मीदवारों की असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पद पर सीधी भर्ती की जानी है। आवेदन ऑनलाइन (Online) माध्यम से करने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार सेबी की वेबसाइट (Website) https://ibpsonline.ibps.in/sebioflmar20/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
पदों का विवरण
जनरल स्ट्रीम - 80 पद
लीगल - 34 पद
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 22 पद
इंजीनियरिंग (सिविल) - 1 पद
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) - 4 पद
रिसर्च - 5 पद
ऑफिशियल लैंग्वेज - 1 पद
योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। पूरी जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन में पढ़ें।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन आवेदन फीस देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 तक की जाएगी।
इस आधार पर होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण में ऑनलाइन स्क्रीनिंग एग्जाम होगा। इसमें 100 - 100 अंकों के दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में भी इसी तरह दो पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी। दोनों 100 - 100 अंकों के पेपर्स होंगे। दोनों में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
Published on:
01 May 2020 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
