scriptSECL apprenticeship – ट्रेनी और अन्य के 672 पदों पर भर्ती, योग्यता 12वीं पास, करें आवेदन | SECL apprenticeship recruitment 2018, Apply for 672 posts | Patrika News
जॉब्स

SECL apprenticeship – ट्रेनी और अन्य के 672 पदों पर भर्ती, योग्यता 12वीं पास, करें आवेदन

SECL apprenticeship 2018 – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ), बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अपरेंटिस के अंतर्गत ट्रेनी और अन्य 672 रिक्त पदों पर भर्ती क

Apr 06, 2018 / 03:55 pm

युवराज सिंह

secl
SECL apprenticeship 2018 – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ), बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अपरेंटिस के अंतर्गत ट्रेनी और अन्य 672 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ) में रिक्त पदों का विवरणः

कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : 180 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : 20 पद
स्टेनोग्राफर इंग्लिश : 20 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 40 पद
फिटर: 80 पद
टर्नर: 40 पद
मशीनिस्ट: 30 पद
इलेक्ट्रीशियन (माइंस): 172 पद
ड्राफ्ट्समेन (सिविल): 10 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन: 20 पद
डीजल मेकेनिक्स: 40 पद
हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट: 20 पद
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को 8वीं/10वीं पास होने के साथ ही सम्बंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई होनी चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 07 मई 2018 तक कर सकते है।

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: एसईसीएल/बीएसपी/मासंवि/18/417

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 07 मई 2018

SECL apprenticeship notification 2018 –

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ), बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने अपरेंटिस के अंतर्गत ट्रेनी और अन्य 672 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL ) का परिचयः
दृष्टि-

साउथ ईस्टर्न कॊलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एस .ई. सी. एल )का दृष्टिकोण खान से बाज़ार तक उत्कृष्ट कार्य प्रणाली एवं उन्नत प्रोद्योगिकी को अपनाते हुए देश में अग्रणी उर्जा आपूर्तिकर्ता होना है।

ध्येय-
साउथ ईस्टर्न कॊलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एस .ई. सी. एल )का ध्येय सुरक्षा ,संरक्षण एवं गुणवत्ता पर यथोचित ध्यान देते हुए दक्षता एवं मितव्ययिता के साथ योजनाबद्ध परिमाण में कोयले एवं उसके उत्पाद का उत्पादन एवं विपणन करना है।

Home / Education News / Jobs / SECL apprenticeship – ट्रेनी और अन्य के 672 पदों पर भर्ती, योग्यता 12वीं पास, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो