15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्क (SAARC) ने कर्इ पदों पर निकाली वैकेंसी, आप भी कर सकते हैं आवेदन

सार्क (SAARC) ने सदस्य देशों (अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के राष्ट्रिकों से सार्क

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 04, 2017

saarc

सार्क (SAARC) ने सदस्य देशों (अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के राष्ट्रिकों से सार्क विकास निधि, थिंपू, भूटान में नियुक्ति हेतु निदेशक, सहायक निदेशक और कार्यपालक सचिव के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। संगठन के सदस्य देशों की जनसंख्या (लगभग 1.5 अरब) को देखा जाए तो यह किसी भी क्षेत्रीय संगठन की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली है। इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी। अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया।

सार्क (SAARC) में रिक्त पदों का विवरण :

निदेशक, सामाजिक खिड़की और प्रशासन एवं वित्त
निदेशक, आर्थिक और बुनियादी सुविधा खिड़की
सहायक निदेशक, आंतरिक लेखापरीक्षा
सहायक निदेशक, निगरानी और मूल्यांकन
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यपालक सचिव (जीएसएस—1)


पात्रता-मानदंड :शैक्षिक योग्यता :

निदेशक, सामाजिक खिड़की और प्रशासन एवं वित्त अभ्यर्थियों के पास किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा/मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/विकास/वित्त/व्यवसाय प्रबंधन/सामाजिक क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री की डिग्री होनी चाहिए।
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।

आयु-सीमा :
निदेशक, सामाजिक खिड़की और प्रशासन एवं वित्त और निदेशक, आर्थिक और बुनियादी सुविधा खिड़की— 40 से 50 वर्ष

सहायक निदेशक, आंतरिक लेखापरीक्षा और सहायक निदेशक, निगरानी और मूल्यांकन— 30 से 40 वर्ष
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यपालक सचिव— 25 से 35 वर्ष


सार्क (SAARC) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें :

पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं और सीसे, शैक्षिक योग्यताओं और अनुभव प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ अपने आवेदन-पत्र 15 अक्टूबर 2017 तक ईमेल द्वारा ceo@sdfsec.org या info@sdfsec.org को भेज सकते हैं।

अधिसूचना का विवरण : अधिसूचना सं.एसडीएफ/बोर्ड/23/VI.d.01


महत्त्वपूर्ण तिथियाँ : आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2017

SAARC recruitment 2017 Notification:

सार्क (SAARC) में सदस्य देशों (अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के राष्ट्रिकों से सार्क विकास निधि, थिंपू, भूटान में नियुक्ति हेतु विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।