27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा में इंस्ट्रक्टर के 318 रिक्त पदों पर भर्ती

SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) ने पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 30, 2017

ssa odisha jobs

SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) ने पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।


SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) में रिक्त पदों का विवरणः
रिक्त पदों की संख्या - 318 पद


रिक्त पदों का नाम -

पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर - आर्ट/ फिजिकल एजुकेशन (Part Time Instructor - Art / Physical Education)

वेतनमान - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 4,900 /- रुपये रहेगा।

SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) में रिक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता -

12 वीं + सीपीईडी / डिग्री / मास्टर डिग्री (प्रोफेशनल एजुकेशन) / बीएफए / बीवीए + उड़िया भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-12-2017


आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 01-11-2017 के अनुसार 18-42 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का चयन होगा।

आवेदन कैसे करें -
SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अपने आवेदन रजिस्ट्रड या स्पीड पोस्ट से इस पतें पर भेजेंः- डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिस, सर्व शिक्षा अभियान, बीएस हार्इ स्कूल के पास, एटी/पीआे/डिस्ट्रिक्ट- सुंदरगढ, 770001।

SSA Sundargarh Recruitment Notification 2017:

SSA सुंदरगढ़, उड़ीसा (सर्व शिक्षा अभियान) ने पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

'सर्व शिक्षा अभियान' भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी शुरूआत अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा एक निश्चित समयावधि के तरीके से प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने के लिए किया गया, जैसा कि भारतीय संविधान के 86वें संशोधन द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तहत 6-14 साल के बच्चों (2001 में 205 मिलियन अनुमानित) की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को मौलिक अधिकार बनाया गया है। एसएसए (SSA) में 8 मुख्य कार्यक्रम हैं। इसमें आईसीडीएस (ICDS) और आंगनवाड़ी आदि शामिल हैं। इसमें केजीबीवीवाई (KGBVY) भी शामिल है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की शुरूआत 2004 में हुई जिसमें सारी लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा देने का सपना देखा गया, बाद में यह योजना एसएसए के साथ विलय हो गई।