
SSB Assistant Sub Inspector Exam 2020 admit card: सशस्त्र सीमा बल ने 6 दिसंबर को आयोजित होने वाली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट applyssb.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एसएसबी (SSB) की वेबसाइट या आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सशस्त्र सीमा बल द्वारा इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मंत्रालयिक भर्ती परीक्षा के पैटर्न एक जैसा ही होता है। इस भर्ती के लिए शारीरिक मापतौल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए पात्र होते हैं। लिखित परीक्षा के बाद स्टेनो की गति का परीक्षण किया जाता है। स्टेनो गति परीक्षण के बाद एफिशिएंसी टेस्ट होता है। स्टेनो पास करने वाले उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण होने के बाद अंतिम वरीयता सूची जारी की जाती है। अंतिम वरीयता में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे।
Published on:
24 Nov 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
