
sashastra seema bal recruitment 2017, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जनरल मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 91रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 और 28 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) में रिक्त पदों का विवरणः
जनरल मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ), पद : 29
स्पेशलिस्ट डॉक्टर, पद : 06 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
मेडिसिन, पद : 01
सर्जरी, पद : 1
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनो., पद : 01
रेडियोलॉजिस्ट, पद : 01
पैथोलॉजी, पद : 01
एनेस्थेटिस्ट, पद : 01
इंटरव्यू का स्थान : कंपोजिट हॉस्पिटल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
जनरल मेडिकल ऑफिसर, पद : 29
स्पेशलिस्ट डॉक्टर, पद : 07 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
मेडिसिन, पद : 01
सर्जरी, पद : 01
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनो., पद : 01
ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, पद : 01
रेडियोलॉजिस्ट, पद : 01
पैथोलॉजिस्ट, पद : 01
एनेस्थेटिस्ट, पद : 01
इंटरव्यू का स्थान : कंपोजिट हॉस्पिटल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भतनाहा (बिहार)
जनरल मेडिकल ऑफिसर, पद : 16
स्पेशलिस्ट डॉक्टर, पद : 04 (विषय के अनुसार रिक्तियां)
मेडिसिन, पद : 01
सर्जरी, पद : 01
रेडियोलॉजिस्ट, पद : 01
ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, पद : 01
इंटरव्यू का स्थान : कंपोजिट हॉस्पिटल, एसएसबी, तेजपुर (असम)
योग्यता और वेतन (पद के अनुसार):
जनरल मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस डिग्री हो। अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी की हो।
वेतन : 75,000 रुपये प्रति माह।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर : एमबीबीएस डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा के बाद पीजी डिग्री होने पर डेढ़ साल और डिप्लोमा होने पर ढाई साल का अनुभव प्राप्त हो।
वेतन : 85,000 रुपये प्रति माह।
आयु (दोनों पद) : चयनित अभ्यर्थी 67 वर्ष की उम्र तक अपने पद पर कार्यरत रह सकते हैं।
इंटरव्यू की तिथि (दोनों पद) : 27 और 28 दिसंबर 2018 (सुबह 10:00 बजे से)
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू द्वारा योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे।
जरूरी सूचना :
-पदों को अनुबंध पर भरा जाएगा। शुरुआत में अनुबंध की अविध तीन साल होगी, जिसे दो साल के लिए बढ़ाया जाएगा। अभ्यर्थी 67 वर्ष की अवस्था तक इस पद पर कार्यरत रह सकते हैं।
-जनरल मेडिकल ऑफिसर पद के लिए भर्तियां विभिन्न स्थानों के लिए की जाएंगी।
आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
-एसएसबी की वेबसाइटलॉगइन करें।
-होमपेज पर ह्यूमैन रिसोर्स सेक्शन के एडवर्टाइजमेंट ऑफ रिक्रूटमेंट ऑप्शन से विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
-इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (बैचलर डिग्री, इंटर्नशिप पूरा करने का सर्टिफिकेट, जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट और अनुभव ) की फोटोकॉपी और ओरिजनल के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वॉक-इन-इंटरव्यू : 27 और 28 दिसबंर सुबह 10:00 बजे से
अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-26193929
वेबसाइट : www.ssb.nic.in
sashastra seema bal recruitment Notification 2017:
sashastra seema bal recruitment 2017, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जनरल मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 91रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
16 Dec 2017 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
