
SSC CAPF result 2018
SSC CAPF, ASI in CISF Recruitment 2018 result : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, सीएपीएफ (CAPF)और सीआईएसएफ (CISF) सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12 से 16 मार्च तक चली परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। 2 लाख 32 हजार 514 उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया था जिनमें से 2 हजार 170 उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफ हुए हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा (physical standard test) और शारीरिक धैर्य परीक्षा (physical endurance test) के लिए बुलाया जाएगा।
SSC CAPF result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘results’ टैब पर क्लिक करें
-नया पेज खुलने पर ‘results’ पर क्लिक करें
-‘result’ लिंक पर क्लिक करें
-PDF खुलेगी, उसमें अपना नाम और रोल नंबर देखें
रिजल्ट paper-I और paper-II की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।
Published on:
26 May 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
