script

SSC CGL answer key 2020: सीजीएल टियर 1 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहां से करें डाउनलोड

Published: Sep 02, 2021 10:59:25 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

SSC CGL answer key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 (टियर- I) की उत्तर कुंजी गुरुवार, 2 सितंबर, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

SSC CGL answer key 2020

SSC CGL Tier-1 answer key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 (टियर- I) की उत्तर कुंजी गुरुवार, 2 सितंबर, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार जो एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 13 से 24 अगस्त, 2021 तक परीक्षा आयोजित की थी।

उम्मीदवार अपनी एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से भी देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।

Direct Link: https://ssc.nic.in/ChallengeSystem/ChallengeHomescreen

उम्मीदवार 7 सितंबर, 2021 तक एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। “अस्थायी उत्तर कुंजी के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, 02.09.2021 (शाम 6:00 बजे) से 07.09.2021 (6:00 बजे) तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इसके उम्मीदवारों को 100 रूपए प्रति प्रश्न/उत्तर का भुगतान करना होगा। दिनांक 07.09.2021 को सायं 6:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अपने संबंधित रिस्पांस शीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं, क्योंकि यह लिंक बाद में निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो