
SSC CGL, CHSL और अन्य परीक्षाएं स्थगित, यहां देखें पूरी जानकारी
SSC Exam Date 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, सीजीएल (CGL), कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल, सीएचएसएल (CHSL), जूनियर इंजीनियर (JE ) और एमटीएस (MTS) सहित सभी लंबित परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही जूनियर इंजीनियर (सिविल, मकैनिकल, इलैक्ट्रिकल और क्वांन्टिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा की अधिसूचना और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू कर देगा। यह परीक्षा 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी, इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक किया जाएगा।
SSC Exam Date 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आयोग ने यह भी घोषणा की कि चयन पद परीक्षा, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और CAPFs परीक्षा और जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा के लिए भर्ती परीक्षा अक्टूबर और नवंबर के महीनों में आयोजित की जाएगी। एक बार डेटशीट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन अनुसूची देख सकते हैं। इससे पहले, एसएससी ने सूचित किया है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षाएं 27 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। एसएससी भर्ती अभियान 2020 के माध्यम से 5846 रिक्तियों को भरने नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें से 3433 रिक्तियां कॉन्स्टेबल (Exe) - पुरुष, के लिए हैं। कांस्टेबल के लिए 1944 (निर्गमन) - महिला, 243 [कमांडो (पैरा-3.2)] (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित), कांस्टेबल (एक्स) के लिए 226 - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित)।
Published on:
23 Sept 2020 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
