scriptSSC has released the exam schedule for SSC CGL and CHSL | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल के लिए जारी किया परीक्षा कार्यक्रम | Patrika News

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल के लिए जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 07:23:45 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-I और CGL टियर-II परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। टियर I परीक्षा, जो 4,500 लिपिक पदों को भरने के लिए है, 9 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली है। टियर 2 परीक्षा, जो मात्रात्मक क्षमता, सांख्यिकी, सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) पर आधारित है। इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा।

.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-1 और CGL टियर 2 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जो छात्र दोनों परीक्षाओं में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे एसएससी की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च, 2023 तक होने वाली है। यह परीक्षा लोअर डिवीजन स्तर पर 4,500 लिपिक पदों को भरने के लिए आयोजित हो रही है। एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। टियर 2 परीक्षा मात्रात्मक क्षमता, सांख्यिकी, सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) और अंग्रेजी भाषा और समझ पर आधारित होगी। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) और अंग्रेजी भाषा का परीक्षण करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.