14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Recruitment 2019 : उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी, ऐसे करें चेक

SSC Recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने मल्टि टास्किंग (नॉन टैक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2019 (Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2019) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। SSC ने इन पदों के लिए Paper-1 2019 Computer Based Exam 2 अगस्त, 2019 को शुरू की थी जो 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
SSC Recruitment 2019

SSC Recruitment 2019

SSC Recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने मल्टि टास्किंग (नॉन टैक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2019 (Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2019) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। SSC ने इन पदों के लिए Paper-1 2019 Computer Based Exam 2 अगस्त, 2019 को शुरू की थी जो 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी। नोटिफिकेशन में आयोग ने दोहराया है कि Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2019 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होते वक्त उम्मीदवार अपने साथ मूल फोटो पहचान पत्र अवश्य लाएं जिनमें उनकी वही जन्म तिथि दर्ज हो जो एडमिट कार्ड में दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि पहचान पत्र में जन्म तिथि दर्ज नहीं है तो उम्मीदवारों को अन्य मूल पहचान पत्र लाना होगा जिसमें उनकी जन्म तिथि दर्ज हो। नोटिस में उम्मीदवारों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर मूल पहचान पत्र और एडमिट कार्ड में दी गई जन्म तिथि अलग अलग हुईं तो उन्हें (उम्मीदवार) परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार वो ही मूल पहचान पत्र लाएं जिसमें दी गई जन्म तिथि एडमिट कार्ड में दी गई जन्म तिथि से मैच खाती हो।