5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना के साथ एसएससी सीएचएसएल पात्रता मानदंड जारी करता है। कर्मचारी चयन आयोग ने अवर मंडल लिपिक/कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक/सॉर्टिंग सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

2 min read
Google source verification
jobss.jpg

SSC Recruitment 2022

SSC Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर नौकरी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो गई है।


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 06-12-2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 04-01-2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 05-01-2023


एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कट-ऑफ तिथि यानी 04-01-2023 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01-01-2022 को 18-27 वर्ष है। यानी 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद पैदा नहीं हुए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार अनुमेय छूट।

आयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग : 3 साल
पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) : 10 साल
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) : 13 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) : 15 साल

यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल


आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में एसएससी मुख्यालय की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर जमा किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- OPSC Recruitment 2023: 3481 मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया


जारी अधिसूचना के अनुसार 100/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।