कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर GD कांस्टेबल की परीक्षा भर्ती के लिए अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते है।
SC SR GD Constable Admit Card 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर GD कांस्टेबल की परीक्षा भर्ती के लिए अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते है।
16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगी परीक्षा:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल पेपर 1 परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर 2021 से एसएससी एसआर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना ई-प्रवेश प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की अनुसूची:—
http://www.sscsr.gov.in/CONSTABLES-GD-2021-EXAMINATION-CBE-CANDIDATE-DECLARATION-ABOUT-DOB-IMPORTANT-NOTICE.htm
एसएससी एसआर जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड:—
— सबसे पहले एसएससी एसई की आधिकारिक वेबसाइट - sscsr.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) के लिंक 'डाउनलोड ई-प्रवेश प्रमाणपत्र' पर क्लिक करें।
— अब सभी निर्देश पढ़ें और 'ई-प्रवेश प्रमाणपत्र डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।
— अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर या नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
— एसएससी एसआर एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को सलाह:—
उम्मीदवारों को एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए जिसमें जन्म तिथि (तिथि, महीना और वर्ष सहित) हो, जैसा कि एडमिट कार्ड पर छपा है। यदि फोटो पहचान पत्र में समान जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) नहीं है, तो उम्मीदवार को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र (मूल रूप में) रखना होगा। प्रवेश प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म तिथि और जन्म तिथि के समर्थन में लाए गए फोटो आईडी / प्रमाण पत्र में बेमेल होने की स्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।