
SSC Latest Update: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब से एसएससी द्वारा फ़ैल होने वाले उम्मीदवारों की भी अलग से श्रेणी बनाई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों की सूचनाएं उनकी सहमति से सार्वजनिक रूप से साझा करने का निर्णय लिया है। ये वो उम्मीदवार होंगे, जो भर्ती प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित नहीं हो सके। इसका उद्देश्य यह है कि अन्य नियोक्ताओं को उपयुक्त मानव संसाधन मिल सकेगा। फ़ैल हुए उम्मीदवारों को भी Jobs के लिए एक विकल्प मिल सकेगा।
एसएससी द्वारा किसी भी भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने के बाद एक लिस्ट और जारी की जाएगी। यह सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम चरण में फ़ैल हुए मेधावियों की होगी, जिसमें नाम, पता सहित अन्य आवश्यक जानकारी के साथ परीक्षा में कुल प्राप्तांक और मेरिट की रैंकिंग भी दी हुई होगी। लास्ट मूवमेंट में नौकरी से वंचित रहने वाले उम्मीदवारों को अन्य नियोक्ताओं द्वारा नौकरियां दी जा सकेंगी।
ऐसे करना होगा विकल्प का चयन
एसएससी की भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ही सहमति देनी होगी। इस सहमति का मतलब ये है कि फ़ैल होने पर भी उन उम्मीदवारों की रैंकिंग और अन्य डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। ये डीटेल्स भर्ती परिणाम जारी किए जाने के एक साल तक मान्य होंगी। उसके बाद नई भर्ती परीक्षा के परिणामों की सूची अपलोड कर दी जाएगी।
एसएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद फ़ैल हुए उम्मीदवारों की डिटेल आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। डिस्क्लोजर स्कीम के ऑप्शन को चुनने को ही इस सूची में लिया जाएगा। नवंबर 2020 से जारी परिणामों में यह योजना एसएससी द्वारा प्रभावी रूप से लागू की गई है। इस योजना में सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षाएं शामिल नहीं की जाएंगी।
Web Title: ssc latest update - ssc competitive exam failed candidates get jobs
Updated on:
24 Apr 2021 10:47 am
Published on:
24 Apr 2021 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
